कलेक्टर कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित
ग्वालियर / मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल से 29 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा ग्वालियर में कमलाराजा कन्या महाविद्यालय कम्पू लश्कर तथा शासकीय पद्मा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कम्पू लश्कर केन्द्रों पर प्रतिदिन एक सत्र में प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि उक्त परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये जिला कार्यालय ग्वालियर के कक्ष क्रमांक 113 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 0751-2446214 है तथा आरआई श्री भगत (मोबा. 9425135143) जिला कार्यालय के अधीक्षक के निर्देशन में 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक निरंतर कार्यशील रहेगा।
उक्त परीक्षा के सम्पूर्ण परीक्षा काल तक परीक्षा कार्य से संबंधित शिकायत एवं सुझाव के लिये श्री मुकेश गौतम लेखापाल मोबा. 9425115122 पर संपर्क किया जा सकता है। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी परीक्षार्थी को घोषणा पत्र भरकर स्वयं देना होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें