आर्ट ऑफ लिविंग’ संस्था के सहयोग से ‘योग शिविर’ का आयोजन 25, 26 एवं 27 अप्रैल को ‘चेम्बर भवन’ में

ग्वालियर । MPCCI द्वारा संस्था के सदस्यगणों के लिए गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी की आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से तीन-दिवसीय ‘योग महोत्सव’ का आयोजन . 25, 26 एवं 27 अप्रैल,22 को प्रातः 7.30 से 9.00 बजे तक श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया सभागार (चेम्बर भवन) में किया गया है ।

अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि जीवन की संपूर्णता हमारे शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर आधारित है । इसी को ध्यान में रखते हुए चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा संस्था के सदस्यगणों व उनके परिजनों हेतु तीन दिवसीय ‘योग शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है । इस शिविर में विख्यात योग व ध्यान शिक्षक एवं जीवन शैली विशेषज्ञ-श्री प्रदीप जैन जी द्वारा उपस्थितजनों को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा । इससे हमें मानसिक तनाव को जल्दी और प्रभावी ढंग से कम करने की तकनीक पता चलेगी और आंतरिक शांति की अनुभूति होगी ।

पदाधिकारियों ने सदस्यगणों से उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या मेें शामिल होकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से लाभांवित होने की अपील की है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 नवम्बर 2024, बुधवार का पंचांग

   *सूर्योदय :-* 06:49 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:24 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्ष...