राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
ग्वालियर / ग्वालियर शहर के लिए एक और खुशखबरी है। शहर में उच्च गुणवत्ता व मानक स्तर की मूलभूत सुविधाओं मसलन पेयजल, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता एवं वायु प्रदूषण पर अंकुश (एयर क्वालिटी कंट्रोल) के लिए भारत सरकार ने लगभग साढ़े 58 करोड़ की अनुदान राशि मंजूर की है। राशि मंजूर होने पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति शहरवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने ग्वालियर शहर के नए वार्डों (वार्ड 61-66) में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान से धनराशि मुहैया कराने का आग्रह किया था। इसी के फलस्वरूप शहर को यह अनुदान राशि मिलने जा रही है। इस धन राशि से नए वार्डों के साथ-साथ सम्पूर्ण ग्वालियर शहर में उच्च मानक स्तर की मूलभूत सुविधाएँ विकसित होंगी। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने ग्वालियर शहर के लिए राशि मंजूर होने की सूचना राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह को पत्र लिखकर दी है। श्री कुशवाह ने नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रति भी आभार जताया है।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा शहर के लिए मंजूर की गई कुल साढ़े 58 करोड़ की अनुदान राशि में से 52 करोड़ रुपए की राशि पेयजल, स्वच्छता व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर तथा साढ़े 6 करोड़ की राशि एयर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट पर खर्च होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें