कैसे खांए रोटी के कौर, मंहगाई चारो और भाजपा को सदबुद्धि दे शीतला माता खत्म हो मंहगाई का दौरः डाॅ. देवेन्द्र शर्मा


ग्वालियर 9 अप्रेल। शहर जिला  कांग्रेस   कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आज अचलेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ ही भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए कांग्रेस की पदयात्रा प्रारंभ हुई। जो सनातन धर्म मंदिर, इंदरगंज, दाल बाजार, राजपाएगा रोड, नयाबाजार चैराहा, नया बाजार, केआरजी काॅलेज, गुढ़ी गुढ़ा का नाका, शिवपुरी लिंक रोड होते हुए सांतऊ गांव स्थित शीतला माता के मंदिर पर पहुचंी, जहां पर माता शीतला माता की पूजा अर्चना कर मंहगाई का दौर खत्म करने की प्रार्थना की गई।

शहर जिला  कांग्रेस   कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने शीतला माता की पूजा अर्चना करते हुए विनती करते हुए कहा कि मंहगाई का दौर खत्म होना चाहिए, क्योंकि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार ने रसोई गैस डीजल पेट्रोल मंहगा करके आटा, दाल, चावल, सब्जीयो के दामों, बिजली के बिल, गार्वेज टेक्स, जीवन रक्षक दवांईयों के दाम को मंहगाई के आसमान पर पहुचंाकर हर वर्ग केा रोटी खानो को मोहताज कर दिया है, खाने की हर वस्तू दूध दही घी तेल मंहगाई की चरम सीमा पर पहुचं गया है, हर वर्ग मंहगाई से परेशान है, भाजपा को सद्बुद्धि प्रदान करे मंहगाई का दौर खत्म करे, देश प्रदेश और महानगर की नागरिको की और से हमारी विनती स्वीकार करे। शराब सस्ती करके भाजपा ने नशाखोरी का युग प्रारंभ कर दिया है।  


पदयात्रा में  श्रीमती रश्मि पवार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह,  वीर सिंह तोमर, अलबेल घुरेया, राघवेंद्र शर्मा, राजू राय, आनंद शर्मा, सुरेंद्र यादव, अशोक सिकरवार, हेवरन सिंह कंसाना, श्रीमती मीनू परिहार, हरेंद्र सिंह गुर्जर, प्रयाग सिंह गुर्जर, तरुण यादव, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भदौरिया, नवीन भदकारिया, राकेश गुर्जर, रामनरेश परमार, सत्यभान सिंह चौहान,  संजीव दिक्षित, मनीष अग्रवाल, गौरव शर्मा, संदीप यादव, महेंद्र शर्मा,अवधेश साहू, पिंकू परिहार, सौरभ जैन, सोहिल खान,  प्रताप राव महादिक, राजा राजपूत, जितेंद्र भदौरिया, राजेश जाटव, श्रीराम सविता, गीता गुप्ता, पियूष जैन, अविनाश गुप्ता सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जल संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक

  माइक्रोवाटर शेड की टीम ने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीण अंचल में निकाली गई जन जागरूकता रैली टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। शुक्...