कुल पेज दृश्य

टीकमगढ़ में पत्रकारो पर हमला

 अजय अहिरवार AD  News  24

 टीकमगढ़-सीधी में पत्रकार कनिष्क तिवारी का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि टीकमगढ़ जिले के बूदौर में आज दोपहर 3.30 बजे गुंडों ने पत्रकारों के चार पहिया वाहन को रोककर जानलेवा हमला कर दिया। मामला टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना अंतर्गत आने वाले बूदौर का है। यहां पत्रकार रूपेश जैन, परशुराम प्रभाकर, डीपी राजपूत, लोकेंद्र सिंह व नीरज देशमुख बूदौर गांव से अवैध शराब बिक्री की खबर कवरेज करके वापिस टीकमगढ़ आ रहे थे, तभी रास्ते में बूदौर पलेरा मार्ग पर दो बुलेरो वाहन आए और पत्रकारों के वाहन के आगे लगाकर उनसे गाली गलौज करने लगे। घटना का जब पत्रकारों ने विरोध किया तो वाहन में से उतरे लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं वाहन को चारों ओर से घेरकर पत्रकारों के साथ बारी- बारी से मारपीट की और वाहन को ड्राइव कर रहे पत्रकार रूपेश जैन को फिल्म चढ़े बुलैरो वाहन में बैठाया और अपहरण कर ले गए ओर जमकर मारपीट की पत्रकार रूपेश के गुप्तांग में भी दर्दनाक मारपीट की। पूरे मामले को लेकर जिले भर के पत्रकारों में रोष है।

 टीकमगढ़ से लगे निवाड़ी जिले में मुख्यमंत्री पहुंचे हुए थे और राम नवमी मना रहे थे। वही दूसरी ओर टीकमगढ़ जिले के बूदौर मे पत्रकारो के साथ मरपीट की जा रही थी। यहां सवाल यह है कि पुलिस ने 2 घंटे बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की। जिले के पलेरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बूदौर में आज दोपहर पत्रकार रूपेश जैन व अन्य पत्रकारों से मारपीट मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर नाम दर्ज और तीन अन्य के खिलाफ अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया आज दोपहर रूपेश जैन ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने पत्रकार साथियों के साथ बूदौर से खबर बनाकर वापिस लौट रहे थे तभी रास्ते में जितेंद्र, नैमी जैन और मोनू ठाकुर व उनके अन्य साथियों ने मारपीट कर उनका अपहरण किया, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 341,365,293,323,506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

aapkedwar news अजय अहिरवार  टीकमगढ़:- जतारा में ओबीसी महासभा के युवा मोर्चा कार्यकारी जिला अध्यक्ष देवीदयाल चौरसिया उर्फ दिनेश बंदेले के साथ...