क्या राहू काल,रोग,काल,उद्वेग,की चौघड़िया, भद्रा,पंचक आदि में कोई मुहूर्त या कार्य करे?

 

मेरे पास ऐसे अनेक लोगों के प्रश्न या शंका समय समय पर आती है।

कि राहू काल है रोग, काल, उद्वेग की चोघड़िया है । या यमघण्टक, भद्रा,गुलिक काल,पंचक आदि है तो क्या मुहूर्त या कार्य आरंभ करें।

*समाधान-* यदि राहू काल,गुलिककाल,भद्रा,पंचक,काल,रोग,उद्वेग चौघड़िया,यमद्रष्टा, या अन्यान्य कुयोग है और सुयोग आ जाये तो कुयोग के (बुरे फल) नाश होकर शुभ फल ही होता है।अतः उसमे कार्य सम्पादन किया जाना चाहिए।

*अयोगे सुयोगेअपि हेतु स्यात्तदानीमयोगं निहत्तयेष सिद्धि तनोति।*

*परे लग्नशुद्धया कुयोगादिनाशं दिनार्द्वतरम विष्टिपूर्वंच शस्तम,।।*

कार्य भेद से लग्नशुद्धि का विचार विचार अवश्य ही करें। सामान्यतः लग्न से 4,8,12 स्थान शुद्ध हो 3,6,11 स्थानों में पाप ग्रह हो,केंद्र व त्रिकोण में शुभ ग्रह हो,अपनी राशि से 3,6,10,11 वी लग्न राशि होनी चाहिए।राशि से 4,8,12 वा चन्द्रमा नहीं होना चाहिए।

यथा- *यत्रलगन्म बिना किंचित क्रियते शुभ शुभ संज्ञकम,।तत्र तेषांमयोगानां प्रभावाज्ज़ायते फलम,।।*

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ग्वालियर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

15 नवम्बर 2024, शुक्रवार का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 06:44 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:25 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षि...