कुल पेज दृश्य

स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो केवल रिस्क की सोचकर कदम पीछे न हटाएं, लगातार आगे बढ़ते रहें

 रविकांत दुबे AD News 24

यदि आप यदि आप स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए पहले प्लान बना लें और उसी प्लान के हिसाब से चलें। जहां तक नुकसान होने की बात है तो रिस्क तो हर काम मे है। केवल रिस्क के बारे में सोचकर कदम पीछे न हटाएं और लगातार आगे बढ़ते रहें। यह बात स्मार्ट सिटी की ओर से आए एक्सपर्ट हर्ष खंडूजा ने कही। वह जीवाजी विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन सेंटर की ओर से' न्यूट्रिटिवो चॉकलेट' पर हुई दो दिवसीय वर्कशॉप के समापन पर बोल रहे थे। इस दौरान वर्कशॉप में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

इस अवसर एक्सपर्ट नरेंद्र मांडिल, जेयू की ओर से प्रो जीबीकेएस प्रसाद, डॉ साधना श्रीवास्तव, डॉ ऋचा महंत, रचना पांडेय, वीआरएस गुर्जर, पवन साहू , गौरव शर्मा और सोनिया दंडोतिया मौजूद रहे।

 पहले पूरी जानकारी लें

एक्सपर्ट नरेन्द्र मांडिल ने कहा कि आजकल दूध के  उत्पादों की खासी डिमांड है इसलिए आप इससे संबंधित स्टार्टअप भी खोल सकते हैं। इसके पूरी जानकारी पहले ले लें और इसे छोटे स्तर से शुरू करें। आजकल चॉकलेट सहित कई तरह के उत्पाद बनाने में भी दूध का प्रयोग होता है, जिनकी मार्किट में काफी डिमांड है। आप इसके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको अपने स्टार्टअप सम्बन्धी समस्त दस्तावेज पहले से तैयार कर लेने चाहिए। इसके अलावा सरकार द्वारा दिए जाने वाले लोन आदि से अपडेट होते रहें। इसके लिए सम्बंधित विभागों अथवा एजेंसियों से संपर्क करते रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

संगठन पर्व में सदस्यता अभियान के सक्रिय सदस्यों की होगी भागीदारी - पुष्पेंद्र गुड्डू पाठक।

  प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.      टीकमगढ़। आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा द्वार...