ग्वालियर / अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिले, यही मेरा प्रयास रहता है। क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों को सम्मान के साथ शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। उक्ताशय के विचार प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने 38 नम्बर शासकीय कार्यालय पर उपनगर ग्वालियर के पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची, हाथठेला, कामकाजी, पेंशन के स्वीकृती पत्र वितरित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार आपकी समस्या के निराकरण के लिए आपके क्षेत्र में केंप आयोजित कर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। साथ ही कहा कि जबसे आपका सेवक आया है तब से 15 हजार से अधिक परिवारों को राशन की पात्रता पर्ची दी जा चुकी है। आगे भी पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची दी जायेंगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी जरूरत मंद की सेवा से बडा कोई कार्य नही होता है।
इस अवसर पर आज ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अपने कार्यालय पर वार्ड 7,8,11,12,15,16 एवं 17 के हाथठेला व कामकाजी 153, राशन की पात्रता पर्ची 330 व पेंशन 51 एवं आयुष्मान के 13 पात्र हितग्राहियों को मिलाकर कुल 547 कार्ड वितरित किये। इसके साथ ही कार्यालय पर आमजन अपनी-अपनी समस्यायें लेकर आये तो उनकी समस्या ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बारी बारी से सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय पर आने वाली समस्याओं का निराकरण समय सीमा में किया जाए। इस कार्य में लापरवारी वर्दाश्त नही की जायेगी।
इस अवसर श्री शैलेन्द्र सिकरवार, श्री देवेन्द्र राठौर श्री अरूण किरार, श्री शीतल शर्मा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें