सरकार सेवाभावी व कल्याणकारी कार्य निरंतर जारी रखेगी - तोमर

ऊर्जा मंत्री ने मोतीझील एवं ट्रांसपोर्ट नगर के उपभोक्ताओं को 

सौंपे बिल माफी प्रमाण पत्र 

ग्वालियर / प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 के तहत रविवार को मोतीझील व ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिद्युत बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरण किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी एवं सेवाभावी कार्य निरंतर जारी रखेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 मई के बाद अगर त्रुटिपूर्ण बिल जारी हुए तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि क्षेत्र की जो भी विद्युत संबंधी समस्यायें आमजन ने बताई हैं उनका निराकण शीघ्रता से करें। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ट्रांसपोर्ट नगर के 2644 उपभोक्ताओं के 6 करोड़ 29 लाख रूपये एवं मोतीझील जोन के 35 उपभोक्ताओं के 2 लाख रूपये के विद्युत बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 के तहत विद्युत उपभोक्ताओं के 31 अगस्त 2020 तक के एक किलोवाट के विद्युत बिल माफ किये गए हैं। 

मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मोतीझील क्षेत्र में भी विकास कार्यों की श्रृंखला जारी है। सडक निर्माण कार्य चालू है। शीघ्र ही एक उप स्वास्थ्य केन्द्र बनने जा रहा है। श्मशान का कार्य प्रगति पर है। नाला निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। श्री तोमर ने इस अवसर पर आमजन से शहर को साफ व स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि कचरा सडक पर न फेंककर कचरा वाहन में ही डालें। 

कार्यक्रम में श्री प्रयाग तोमर, श्री रामवीर सिंह तोमर, श्री शैली शर्मा, श्री मुलायम सिंह यादव, श्री कैलाश तोमर, श्री रघुवीर राय, श्री मुकुट सिंह जादौन, श्री सालुके, मुख्य महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी श्री राजीव गुप्ता एवं महाप्रबंधक श्री विनोद कटारे सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मानव अधिकार प्रोटेक्शन का जन जागरूकता अभियान प्रारंभ

  सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पशुओं के सींगों पर लगाए रेडियम  ग्वालियर। मानव अधिकार प्रोटेक्शन का जन जागरूकता अभियान प्रारंभ हो गया है इ...