छात्र-छात्राओं ने जाने मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम व बचाव के तरीके

स्वच्छ व डेंगू-मलेरिया मुक्त ग्वालियर बनाने का लिया संकल्प



ग्वालियर / ग्वालियर शहर में मच्छर जनित बीमारियों मसलन डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनियाँ, जीका, फाइलेरिया एवं जे.ई बुखार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बुधवार को मिस हिल स्कूल पड़ाव एवं पद्मा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कम्पू में जन जागरण कार्यक्रम आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 870 स्कूली छात्र -छात्राओं व स्टाफ को डेंगू-मलेरिया से बचाव व सावधानियों के विषय में बताया गया। साथ ही सेनेटाईजर वितरित कर ग्वालियर शहर को स्वच्छ व डेंगू-मलेरिया मुक्त बनाने की शपथ भी दिलाई गयी। यह आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में आयोजित हुए। 

स्कूलों में आयोजित हुए इन जन जागरण कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को बरसात के पहले मच्छरों की पैदाइश को नियंत्रित करने के लिए कूलर, टंकी व गमले इत्यादि पानी के बर्तनों व कबाड़ की हर पांचवे दिन सफाई करने की सलाह दी गई। साथ ही मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के तरीके भी समझाए गए। विद्यार्थियों से कहा गया कि अपने घरों व आस-पडोस में लार्वा जाँच कर डेंगू मलेरिया पर नियंत्रण करने में सहयोग दें।

इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को अपने अपने घरों व आस पड़ोस के 10-10 घरों में लार्वा जाँच कर विनिष्टीकृत करने के काम में सहयोग करने की शपथ भी दिलाई गई। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मध्य रात्रि खोले गए कार्तिकेय मंदिर के पट:कार्तिक पूर्णिमा पर हुई विशेष पूजा

ग्वालियर। साल में एक बार खुलने वाले भगवान कार्तिकेय के पट आधी रात के बाद ठीक 12 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए. भगवान कार्तिकेय ...