अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़। आज शनिवार को अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का" अखिल भारतीय परिसंघ नई दिल्ली के आव्हान पर परिसंघ की जिला इकाइयों द्वारा आज 2 अप्रैल 2022 को निजीकरण के विरोध में एक दिवसीय प्रतिवाद प्रदर्शन किया गया है। जिसमें राष्ट्रपति के नाम टीकमगढ़ कलेक्टर के माध्यम से टीकमगढ़ अपर कलक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया है कि निजीकरण देश एवं वंचित वर्गों के हित में नहीं है इससे पूंजीपतियों को ही फायदा हो रहा है। पिछला अनुभव बताता है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था स्वरूप लोक कल्याण के बजाय निजी कम्पनियों को लाभ होने पर ही कार्य करती है। यदि उन्हें नुकसान होता है तो वो उपक्रम भी छोड़कर भाग जाती है, जिससे समस्त वर्गों का शोषण भी हो रहा है जो कि देश हित में नहीं है निजीकरण से देश नागरिक भी मानसिक रूप से तनाव में रहते हैं, भारत जैसे प्रजातांत्रिक देश में सार्वजनिक उपक्रमों का होना आवश्यक है इसे निजी हाथों में न सौपा जाये ऐसी परिसंघ ने मांग की है। राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत जिला परिसंघ जिला टीकमगढ मध्य प्रदेश निम्न मांगों को देश के राष्ट्रपति को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत कर रहा है -1 निजीकरण तत्काल बंद किया जाये।2 न्यायपालिका एवं सेना में आरक्षण लागू किया जाये। 3 संविदा एवं ठेका प्रथा को तत्काल बंद किया जाएं नियमित नियुक्तियां की जाये रिक्त पदो पर शीघ्र नियुक्तिया की जाए। वंचित वर्गों के लिये पूर्व में दी जा रही आर्थिक सुविधा जो बंद की गई है उन्हें पुनः लागू किया जाये जैसे कि किसानों की बंद की गई है पदोन्नति में आरक्षण बहाल किया जाये। पेंशन बहाल की जाए। परिसंघ ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि भारत सरकार निजीकरण को तत्काल बंद करने के आदेश जारी करे। इस दौरान ओमप्रकाश अहिरवार प्रांतीय सचिव, जिला अध्यक्ष सियाराम अहिरवार मनोज अहिरवार, बलीराम अहिरवार, रमेश अहिरवार, देवीलाल अहिरवार, लक्ष्मण प्रसाद अहिरवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें