अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़ -आज टीकमगढ़ के स्थानीय कुंवरपुरा रोड पर स्थित ईसाई चर्च में पाम संडे यानी खजूर रविवार ईसाई धर्म के अनुयायियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दिन को ईसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु के यरुशलम में विजयी प्रवेश के रूप में मनाते हैं। सर्वप्रथम स्थानीय पास्टर एलगिन अल्बर्ट के द्वारा चर्च में खजूर की डालियों को लेकर सभी लोग एकत्रित हुए उसके बाद प्रभु यीशु के नाम के जय के साथ प्रार्थना की गई एवं समाज के द्वारा सामूहिक गीत गाए गए और बच्चों के द्वारा बाईबल के पद को बोला गया स्थानीय पास्टर एलगिन अल्बर्ट के द्वारा प्रभु के यरूशलम प्रवेश के बारे में विस्तृत से प्रकाश डाला गयाप्रभु यीशु जब यरुशलम पहुंचे, तो उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग खजूर की डालियां अपने हाथों में लहराते हुए एकत्रित हो गए थे। लोगों ने प्रभु यीशु की शिक्षा और चमत्कारों को शिरोधार्य कर उनका जोरदार स्वागत किया था। यह बात करीब दो हजार वर्ष पहले की बताई जाती है। उस दिन की याद में पाम संडे के रूप में मनाया जाता है। ईसाई समाज के लोग पाम संडे के दिन प्रभु के आगमन की खुशी में गीत गाकर इस दिन का स्वागत करते हैं। वे हाथों में खजूर की डालियां लेकर प्रभु के आने की खुशी में गीत गाते है उसके बाद आराधना प्रार्थना की जाती है स्थानीय कुंवरपुरा रोड स्थित ईसाई चर्च मैं भी पाम संडे के रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें