प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने व शून्य बजट आधारित कृषि पद्ध‍ति पर

जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित 

जिला स्तर के साथ-साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी हुए आयोजन 

ग्वालियर/ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर शून्य बजट आधारित कृषि पद्धति पर बुधवार को यहाँ दीनारपुर कृषि उपज मंडी परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। भोपाल में गुजरात के राज्यपाल श्री देवव्रत व मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में शून्य बजट आधारित कृषि पद्धति पर आयोजित हुई राज्य स्तरीय कार्यशाला का सीधा प्रसरण भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुआ। साथ ही कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष और विभिन्न ग्राम पंचायतों में वेबकास्ट के जरिए कृषकगण इस कार्यशाला में ऑनलाइन शामिल हुए। 

नारायणपुर कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव व उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम सहित जिला पंचायत के अन्य सदस्यगण व उन्नतशील कृषक तथा उप संचालक कृषि श्री एम के शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े जय भोलेनाथ स्व-सहायता समूह को जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह समूह सफलतापूर्वक मछली पालन कर क्षेत्र के लिये उदाहरण बना है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मध्य रात्रि खोले गए कार्तिकेय मंदिर के पट:कार्तिक पूर्णिमा पर हुई विशेष पूजा

ग्वालियर। साल में एक बार खुलने वाले भगवान कार्तिकेय के पट आधी रात के बाद ठीक 12 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए. भगवान कार्तिकेय ...