डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर पलेरा नगर के लोगों ने खरगापुर विधायक से की मुलाकात

 अजय अहिरवार AD News  24 



पलेरा-14 नवंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर पलेरा नगर के लोगों द्वारा  तैयारियां जोरो से की जा रही है। 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तैयारियां भी काफी जोरों पर की जा रही है। इस बार अम्बेडकर जयंती काफी धूम धाम से मनाई जायेगी।  खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक  राहुल सिंह लोधी को पलेरा नगर के अहिरवार समाज के बरिष्ठ लोगो द्वारा आमंत्रित करने के लिए आज नगर पलेरा वासियों ने उनके निवास पर जाकर के मुलाकात की और जयंती मे शामिल होने की अपील की। इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संजू बाबा तुलसीदास अहिरवार समाज अध्यक्ष घनश्याम नेता हरिश्चंद्र मुखिया जयराम पार्षद भज्जू भगोलिया जगदीश सरपंच सहित अन्य नगर वासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कोचिंग क्लासेस की निगरानी करेगी तीसरी आंख

 लगाए जाएंगे सीसीटीवी केमरे   कैमरों का एक्सेज संबंधित पुलिस थानों को उपलब्ध कराया जायेगा कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दलों का किया गठन ग्वालियर...