सांसद स्वस्थ्य बालक बालिका प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अजय अहिरवार AD News 24



 पलेरा- आज शुक्रवार को स्थानीय जनपद पंचायत पलेरा के सभाकक्ष में विकासखंड स्तरीय बालक बालिका प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालक बालिकाओं के स्वास्थ्य को लेकर परीक्षण लंबाई ऊंचाई को लेकर व लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लेकर कार्यक्रम सम्पन्न  किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पर्वत लाल अहिरवार भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री अनिल खरे सह संयोजक श्री पवन संज्ञा मंडल अध्यक्ष श्री महेश पटेरिया परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा के द्वारा इस योजना के संबंध में विस्तार से बताया गया वहीं श्री पर्वत लाल अहिरवार जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विजेताओ को प्रसास्ती पत्र व पुरुस्कार दिये गये जिनमे प्रथम विजेता कुमारी भारती विश्वकर्मा पुत्री मोहनी विश्वकर्मा  द्वितीय विजेता निहारिका रजक पुत्री रजनी तृतीय विजेता लक्ष्मी चढार पुत्री सुलोचना को सम्मानित करते हुए लाड्ली के प्रमाण पत्र  वितरित किए गये।  स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत अल्तयस खान पलेरा,कृष्णा चित्रकार,आयुशी अहिरवार इन तीनो बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पलेरा द्वारा  प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से रुचि यादव,ज्योति पाल,सुलोचना यादव,को प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा विभागीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नौ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ऊषा सेन संजय नगर,अंजना शर्मा पलेरा,सुनीता अहिरवार हनौता,लता परमार सगरवार,सुनीता उपाध्याय जेवर,तारा  तिवारी खरो,लक्ष्मी अहिरवार कनेरा,उमा व्यास घूरा,संतोषी पटेल वेला आदी को इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुनील खटीक पूर्व, नगरपालिका अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष पर्वत लाल अहिरवार,जनपद सी ई ओ एम आर मीणा,महेंद्र अहिरवार,बिहारी लाल अहिरवार, कपिल,परियोजना के स्टाफ मे समस्त पर्यवेक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये उपस्थित रही। मंच का संचालन श्रीमती स्वप्निल जैन के द्वारा किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रूपया गिरा, लेकिन रुपये वाले नहीं

 डालर के मुकाबले भारतश् का रुपया भले ही धूल चाने को मजबूर हो लेकिन जिनके पास अकूत रुपया है उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड रहा. उनकी हैसियत बर...