शब्दश्री सम्मान,मिलने पर डॉ नरेंद्र अरजरिया का किया पत्रकारों ने सम्मान

अजय अहिरवार AD  News 24



टीकमगढ़। पत्रकारिता के क्षेत्र में युवा पत्रकार डां नरेन्द्र अरजरिया ने शब्द श्री सम्मान पाकर समूचे बुंदेलखंड का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने इलैक्ट्रोनिक मीडिया की शुरूआत टीकमगढ़ में करके पत्रकारिता को एक नई दिशा दी। इसके साथ ही पीएचडी करने वाले वह जिले के पहले पत्रकार बने। उनको शब्द श्री सम्मान हाल ही में नोबल पुरस्कार पाने वाले श्री कैलाश सत्यार्थी द्वारा मिलना और उनकी पुस्तक का विमोचन भी श्री सत्यार्थी जी के हाथों इंदौर मेें होना जिले के लिये गौरव की बात है। यह बात यहां सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि दादा राजेन्द्र अध्वर्यु ने व्यक्त किये। बताया गया है कि नगर के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर नरेन्द्र अरजरिया को इंदौर में शब्द ऋ षि सम्मान से सम्मानित किए जाने तथा उनकी पत्रिका स्ट्रिंगर का विमोचन होने के बाद टीकमगढ़ में उनके सम्मान में उत्सव भवन में कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में सभी पत्रकार साथियों ने पुष्प माला पहनाकर श्री अरजरिया का स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं। 

आयोजन के दौरान विशेष अतिथियों ने डां अरजरिया की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर जंप के प्रदेश सचिव विष्णु दयाल श्रीवास्तव ने आयोजन में पधारे सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया और आगामी 6 जुलाई को टीकमगढ़ स्थापना के 240 साल पूरे होने पर भव्य आयोजन कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिये हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान डां अरजरिया ने भी सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि टीकमगढ़ में रहते हुये उन्होंने जो स्नेह और प्यार हासिल किया है, उससे हौसला बढ़ा है। इस अवसर पर जिले के सबसे वरिष्ठ और मार्गदर्शक पत्रकार दादा राजेन्द्र अध्वर्यु, प्रदीप खरे, यशोवर्धन नायक, जितेन्द्र सोनकिया, सूर्य प्रकाश गोस्वामी, मनोज बाबू चौबे, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, तारिक खान, राजीव रावत, नरेन्द्र सिंह परमार, रंजीत सिंह परिहार, अभय मोर, अखिलेश लोधी, आमिर खान, सोनू विश्वकर्मा, संतोष खरे, समीर खान, वसीम खान, सुरेन्द्र सिंह परमार, मनोज सिंह, सूर्यप्रकाश खरे, अमित गोस्वामी, महेश वर्मा, राकेश सोनी सहित अनेक पत्रकार शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर में नगर निगम करेगा 400 कर्मचारियों की भर्ती, तैयारी शुरु

ग्वालियर / स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए होने वाले सर्वे को देखते हुए नगर निगम में 400 कर्मचारियों को आउटसोर्स पर रखा जाएगा। इसकी तैयारी नग...