अजय अहिरवार AD News 24
चंदेरा (उपरारा)*- भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जन्म जयंती मनाई गई आज सुबह से ही डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा था युवाओं के द्वारा जयंती को लेकर सुबह से ही तैयारियां की जा रही थी विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक पार्टियों के द्वारा जयंती के मौके पर जाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए हैं। आज जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत उपरारा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती गाजे-बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले भीम आर्मी के ब्लॉक प्रभारी श्री सुनील चौधरी के द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इसके बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की शोभायात्रा पूरे उपरारा गांव में निकाली गई इस दौरान गांव के युवाओं ने खूब डांस किया और उत्साह के साथ बाबा साहब की शोभायात्रा में शामिल होकर बाबा साहब की जयंती मनाई इस दौरान समाज के द्वारा संदेश दिया गया कि हम सब को जीने की राह दिखाने वाले अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले महानायक भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए हमें सदा उनके बताए मार्ग पर चलकर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी बच्चो को अन्ध भक्ति का मार्ग ना दिखाकर शिक्षा का मार्ग दिखाना होगा तभी हमारा और हमारे बच्चो का भविष्य बनेगा। इस मौके पर भीम आर्मी के ब्लॉक प्रभारी श्री सुनील चौधरी,राजेश चौधरी, मोनू अहिरवार, टिंकू अहिरवार,सूरज अहिरवार, सुनील भास्कर ,राहुल चौधरी रिंकू ,दीपक राज भास्कर रोशन पूरन लल्ला आदी के साथ गांव के युवा काफी संख्या में मौजूद रहे। बाबा साहब की जयंती मे जेवर चौकी के पुलिस-प्रशासन मे आरक्षक तेजराम अहिरवार,राजकुमार कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें