सभी की खुशहाली के लिये चार दिवसीय पदयात्रा पर निकले ऊर्जा मंत्री तोमर

यात्रा के दौरान जन चौपाल लगाकर करा रहे हैं आमजन की समस्याओं का निराकरण 

कोटेश्वर महादेव से आशीर्वाद लेकर माँ पीताम्बरा माई शक्तिपीठ की पूर्जा अर्चना करने निकले तोमर



ग्वालियर / चिलचिलाती धूप की परवाह किए बगैर प्रदेश की खुशहाली एवं आम जन की समस्याओं के समाधान के पुनीत उद्देश्य को लेकर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को चार दिवसीय पदयात्रा पर निकले। इस चार दिवसीय पदयात्रा के तहत मंत्री श्री तोमर माँ पीताम्बरा शक्तिपीठ दतिया पहुँचकर सभी की समृद्धि के लिये पूर्जा-अर्चना करेंगे। उन्होंने इस चार दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ कोटेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना कर किया। 

यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मंत्री श्री तोमर ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की मंशा के अनुरूप समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुँचाने के उद्देश्य से हमने यह यात्रा शुरू की है। इस दौरान विद्युत समस्या निवारण शिविर भी लगाये जा रहे हैं। कोटेश्वर मंदिर से पदयात्रा की शुरूआत के अवसर पर दंदरौआ धाम के मंहत जी, संतश्री कृपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, जीडीए के पूर्व अध्यक्ष श्री अभय चौधरी तथा श्री किशन मुदगल सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधगण एवं पदयात्रा में साथ जा रहे नागरिक उपस्थित रहे। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि यह यात्रा प्रदेश व जिले की सुख-समृद्धि और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पदयात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कोटेश्वर मंदिर के प्रांगण में उपस्थित जन समूह को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया। सभी ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि पदयात्रा के दौरान कचरा रोड पर नहीं फेंकेगे, कचरागाड़ी में ही डालेंगें। उन्होंने कहा कि अपने बेटा बेटी के अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य व अच्छे वातारण के लिये भी माँ पीताम्बरा माई से प्रार्थना करेगें। 

पदयात्रा पहले दिन कोटेश्वर मंदिर से शुरू होकर घासमंडी, किलागेट, हजीरा, पडाव व  चेतकपुरी होते हुए रीजेंसी गार्डन पहुँची। यहाँ पर मंत्री श्री तोमर ने जन चौपाल लगाकर आमजन की विद्युत की समस्याओं को सुना। जन चौपाल में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जमीन पर बैठकर आमजन की समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित निराकरण के लिये विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। पदयात्रा का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। पूरी पदयात्रा माता के जयकारों से गूंज रही थी। 

इसके बाद पदयात्रा एम्पायर रिसोर्ट में पहुंची, जहां जन चौपाल लगाकर आमजन की विद्युत समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया तथा पदयात्रा का रात्रि विश्राम एम्पायर रिसोर्ट में किया गया। दूसरे दिन की पदयात्रा एम्पायर रिसोर्ट से प्रारंभ होकर जुरासिक पार्क पर पहुँचेगी, जहां जन चौपाल लगाकर आमजन की समस्याओं को सुना जाएगा। इसके बाद जन चौपाल व रात्रि विश्राम होटल शीला पर किया जाएगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...