यातायात सुधार हेतु पहल करें व्यापारी -- अभिनव चौकसे





रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर l लोहा व्यवसायी संघ रजि एवम् यातायात पुलिस ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यातायात सुधार करने हेतु एक जन संवाद का आयोजन स्थानीय लोहिया बाजार मैन रोड पर आयोजित किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे जी पुलिस उप अधीक्षक नरेश बाबू अननोटिया टीआई कोतवाली राजीव गुप्ता सूबेदार रघुवंशी जी उपस्थित थे इस मौके पर ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल सचिव निर्मल जैन भी उपस्थित थे इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे जी ने व्यापारियों से सीधे संवाद किया और एक एक से सबको सुना सभी की सहमति से लोहिया बाजार में 10 बजे से 1 बजे तक एवम् 3 बजे से 5 बजे तक लोडिंग अन लोडिंग कर सकेंगे 1 बजे से 3 बजे तक लोडिंग अन लोडिंग प्रतिबंधित रहेगी सभी व्यापारियों ने इसकी सहमति प्रदान की इस अवसर पर पप्पू विलैया ने कहा कि पालन सख्त होना चाहिए महेश गेंडा ने कहा कि दूकान के बहार से समान उठवाना चहिए लोडिंग की व्यवस्था लोहिया बाजार से बहार होना चाहिए इस तरह सभी ने अपने अपने मत रखें इस अवसर पर संस्था के गोविन्द मंगल नरेंद्र छिरोलिया सुभाष अग्रवाल निर्मल जैन मुरैना वाले श्री राम सरावगी अनिल गुप्ता अशोक गुप्ता उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सच्ची आजादी और झूठी आजादी का द्वन्द

 हम अजीब देश में जन्मे हैं ,जहां आजादी को भी झूठा और सच्चा कहा जा रहा है। मुझे फक्र है कि मै एक आजाद और धर्मनिरपेक्ष हिंदुस्तान में जन्मा हू...