अग्नि प्रभावित किसानों की मदद के लिए सरकार पूरी ताकत के साथ खड़ी है- सिलावट

प्रभारी मंत्री  ने अग्नि प्रभावित किसानों के बीच जमीन पर बैठकर सुनी दुख तकलीफ कहा किसानों के खातों में 13 अप्रैल तक पहुँच जाएगी राहत राशि 

जिन किसानो की फसलें पूरी तरह नष्ट हुई है उन्हें नि:शुल्क 5 क्विटल गेहूँ, 50-50 किलो चावल व दाल और एक टीन तेल दिया जायेगा

ग्वालियर / आग लगने से जिन किसानों की खेत में खड़ी फसलें नष्ट हुईं हैं, वे चिंता न करें। प्रदेश सरकार पूरी ताकत के साथ उनकी मदद के लिए खड़ी है। यह बात जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने अग्नि प्रभावित किसानों को भरोसा दिलाते हुए कही। श्री सिलावट ने मंगलवार को जिले की चीनौर तहसील के अग्नि प्रभावित सिरसुला,भदेश्वर,दौलतपुर व घरसौंदी गाँवों में पहुँचकर अग्नि दुर्घटना से प्रभावित खेतों का जायजा लिया। साथ ही किसानों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी दुख-तकलीफ भी  सुनीं। उन्होंने किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुझे आप सबकी मदद के लिए यहाँ भेजा है।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिन गाँवों में किसानों की खड़ी फसल में 8 अप्रैल को आग लगी थी,वहाँ के सभी प्रभावित किसानों के बैंक खातों में 13 अप्रैल को राहत राशि पहुँचा दी जाएगी। जिन गाँवों में 10 अप्रैल को अग्नि दुर्घटना हुईं थी, वहाँ के प्रभावित किसानों के खातों में हर हाल में 15 अप्रैल तक राहत राशि पहुँच जाएगी। 

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा अग्नि दुर्घटना से जिन किसानों की फसल जल गईं हैं, उन्हें राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रवधानों के तहत सरकार द्वारा 6 हजार रूपये प्रति बीघा के मान से राहत राशि मुहैया कराई जाएगी। साथ ही जिन छोटे व सीमांत किसानों की पूरी फसल जल गई है, उन्हें  मुफ्त 5 क्विंटल गेहूँ, 50-50 किलोग्राम चावल व दाल तथा एक टीन तेल उपलब्ध कराया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा अग्नि प्रभावित किसानों की अतिरिक्त मदद के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान से विशेष पैकेज दिलाने के प्रयास भी पूरी शिद्दत के साथ किए जाएँगें। प्रभावित किसानों के बिजली विलों में भी राहत दिलाई जाएगी। 

मंत्री श्री सिलावट ने कलैक्टर से कहा कि बीमा कंपनी से चर्चा कर अग्नि प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लैम दिलवाएँ। उन्होंने अग्नि प्रभावित अति गरीब एवं सीमांत किसानों की सूची भी माँगी है, जिससे इन किसानों की अलग से मदद की जा सके। प्रभारी मंत्री ने जिन अग्नि पीड़ित किसानों के परिवार में कन्याओं के विवाह होने है, ऐसे हर किसान परिवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 55-55 हजार रूपये की अर्थिक मदद दिलाने के निर्देश भी दिए।

ज्ञात हो गत 8 अप्रैल को चीनौर तहसील के ग्राम सिरसुला,भदेश्वर व दौलतपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 200 किसानों की करीवन 245 हैक्टेयर रकवे में खड़ी गेहूँ की फसल नष्ट हो गई थी। इन तीनों गाँव में अग्नि दुर्घटना से हुए फसल नुकसान का सर्वे जिला प्रशासन द्वारा करा लिया गया है।यहाँ के प्रभावित किसानों को लगभग 64 लाख 70 हजार रूपये की अर्थिक मदद राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत प्रदान की जाएगी। गत 10 अप्रैल को चीनौर व घरसौंदी ग्राम में लगी आग से 77 किसानों की लगभग 62 हैक्टेयर रकवे में खड़ी गेहूँ की फसल जल गई थी। यहाँ के सर्वेक्षण का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है। लगभग 18 लाख रूपये की आर्थिक मदद प्रावधानों के तहत अनुमानित की गई है। 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट के साथ लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री कौशल शर्मा एवं श्री मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण अग्नि प्रभावित गाँवों के भ्रमण पर पहुँचे थे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी,अपर कलेक्टर श्री एच.बी. शर्मा  एवं एसडीएम भितरवार श्री अश्वनि रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।  

एक हफ्ते के भीतर स्टॉप डैम की मरम्मत करने के दिए निर्देश

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्रामीणों की मॉग पर सिरसुला ग्राम पंचायत में स्थित एक पुराने स्टॉप डैम की एक हफ्ते के भीतर मरम्मत कराने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए। इस डैम का जीर्णोद्धार होने से ग्रामीणों की पानी के निस्तार संबंधी जरूरतें पूरी होंगी। 

फसल कटने तक ग्रामीण क्षेत्र में खेतों के नजदीक बीडी पीने पर प्रतिबंध लगाएँ

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्रामीणों से इस अवसर पर अपील की कि जब तक फसल न कट जाए तब तक खेतों के नजदीक बीड़ी न पिएँ। साथ ही नरवाई को न जलाएँ और जब तक गेहूँ की फसल न कट जाए तब तक रीपर का उपयोग भी न करें। श्री सिलावट ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जब तक गेहूँ की फसल न कट जाए तब तक उस क्षेत्र में बीडी पर प्रतिबंध लगाएँ,जिससे बीडी की वजह से आग लगने की संभावना न रहे। 

ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त फायर ब्रिगेड वाहन खरीदें

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कलेक्टर से यह भी कहा कि विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग से फायर ब्रिगेड खरीदी जाएँ, जिससे फसल संबंधी अग्नि दुर्घटनाओं पर तेजी से काबू पाया जा सके। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सफलता के लिए पढ़ाई के साथ कम्युनिकेशन स्किल भी जरूरी – कलेक्टर श्रीमती चौ

ग्वालियर l भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की डबरा शाखा द्वारा नि:शुल्क डिजिटल लायब्रेरी स्थापित की गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार क...