कुल पेज दृश्य

सहरिया आदिवासियों को पट्टे की जमीन का मालकाना हक दिलाने के लिए संभागीय आयुक्त ,कलेक्टर को अजाक विकास संघ ने दिये ज्ञापन

 


ग्वालियर l शासकीय हाईस्कूल गणेश पुरा मुरार ग्वालियर तक पहुंचने के लिए मुखय मार्ग से हाईस्कूल स्कूल तक पहुंचने के लिए पक्की सडक का निर्माण कराने आर.टी.ई. के तहत प्रवेश पाने वाले बच्चों को प्राथमिक शिक्षा कक्षा 8 पूर्ण करने उद्देश्य को ध्यान मे रखते हुए अशासकीय विधालयो को कम से कम कक्षा 8 वी तक मान्यता देने के लिए अलग अलग  संभागीय आयुक्त एवं कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर को ज्ञापन सौंपे गये ।   


इसके साथ ही सहरिया आदिवासियों को शासन द्वारा दिये गये पट्टे पर जमीन का मालकाना हक दिलाने के लिए संभागीय आयुक्त, संभाग ग्वालियरएवं कलेक्टर महोदय ग्वालियर से मांग की है ।

इस अवसर पर डाँ. जवर सिंह अग्र ,लक्ष्मी नारायण जाटव, एन.डी.मौर्य,राजेंद्र पक्षबार, रजनी वर्मा, बृजमोहन कैन सुंदर सिंह ,पूरन माहौर इत्यादि उपस्थित रहे ।


                                

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

क्योंकि ,' कमला ' तुम केवल ' कमला ' हो

कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति नहीं बन पायी।  उनकी छलांग उप राष्ट्रपति  तक हिसिमित कर रह गयी। कमला हैरिस को भी शायद ये पता होगा की जिस देश...