कायाकल्प योजना में हजीरा सिविल अस्पताल को मिली अच्छी रैंकिंग

ऊर्जा मंत्री तोमर ने अस्पताल पहुँचकर चिकित्सक और स्टाफ का किया सम्मान 



ग्वालियर / ग्वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा को कायाकल्प योजना के तहत पाँचवा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही चिकित्सकीय सुविधाओं की श्रेणी में मध्यप्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अस्पताल पहुँचकर चिकित्सकों, मैरामेडीकल स्टाफ के साथ-साथ अस्पताल को साफ-सुथरा रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रों का भी पुष्पाहार पहनाकर सम्मान किया और उनके श्रेष्ठ कार्य के लिये उन्हें बधाई भी दी। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर शुक्रवार को प्रात: रेलमार्ग से ग्वालियर पहुँचे और रेलवे स्टेशन से ही सीधे हजीरा अस्पताल पहुँचे और चिकित्सकों के साथ ही समस्त स्टाफ को प्रदेश में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने पर बधाई दी। मंत्री श्री तोमर ने सम्पूर्ण स्टाफ का पुष्पाहार पहनाकर सम्मान भी किया। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सिविल अस्तपाल हजीरा के चिकित्सक और स्टाफ जिन्होंने अस्पताल आने वाले सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराईं। साथ ही कायाकल्प योजना के तहत भी अस्पताल का कायाकल्प करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई, वे सभी बधाई के पात्र हैं। क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का जो कार्य सिविल अस्पताल का स्टाफ कर रहा है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने भ्रमण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी भेंट की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा के सभी चिकित्सकों के साथ ही स्टाफ से भी कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर अस्पताल को और बेहतर बनायेंगे और लोगों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया करायेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 जनवरी 2025, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:47 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...