पुष्प एवं फूलमाला के साथ मनाई अम्बेडकर जयंती

अजय अहिरवार AD News 24 

टीकमगढ  :- भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर जी की 131 बी जन्म जयंती के अवसर पर युवा समाजसेवी एवं जनसेवक उमाशंकर राजाराम चढार निबोरा ने अपने टीकमगढ़  निवास पर टीम के साथ बाबा साहब को फूल माला एवं केक काटकर गाने बजाने के साथ जन्म जयंती को मनाया उमाशंकर ने कहा कि भीमराव अंबेडकर जी किसी एक जाति विशेष के लिए नहीं वह हमारे भारतवर्ष के महान जननायक हैं जिन्होंने भारत को सशक्त एवं उज्जवल  बनाने के लिए भारत के संविधान का निर्माण किया बाबा साहब हम सबके लिए प्रेरणादायक एवं हर गरीब की आवाज एवं मसीहा थे l

उन्होंने शिक्षा कुरीतियों रूढ़िवादी प्रथाओं तथा समाज के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष किया  और सभी साथियों ने कहा की बाबा साहब ने हम सबको पढ़ने लिखने एवं समानता का अधिकार दिया हम सब बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने का हमेशा प्रयास करेंगे जयंती के अवसर पर साथ में दीपचंद अहिरवार सुरेश अहिरवार जितेंद्र अहिरवार, बृजभान, बलराम, निजेन्द्र,कमलेश एवं समस्त युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

16 नवम्बर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:46 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:25 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षिण ...