शहर के सभी जनमित्र केन्द्रों, क्षेत्रीय कार्यालयों और लोक सेवा केन्द्रों पर 25 अप्रैल से नि:शुल्क बनेंगे आयुष्मान कार्ड

बाल भवन में सांसद शेजवलकर प्रातः 8.30 बजे करेंगे शुभारंभ

ग्वालियर / आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को पाँच लाख रूपए प्रति परिवार के मान से सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। योजना के तहत चयनित अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारक को पाँच लाख रूपए तक का नि:शुल्क इलाज उपलब्ध होता है। योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके लिये शहरी क्षेत्र में सभी 26 जनमित्र केन्द्रों, 25 नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ ही 5 लोक सेवा केन्द्रों पर 25 अप्रैल से प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। इस अभियान का शुभारंभ 25 अप्रैल 2022 को प्रातः 8:30 बजे सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर  द्वारा बाल भवन फायर बिग्रेड के सामने वाले पार्क से  किया जाएगा। 

नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल ने बताया कि 25 अप्रैल को प्रात: 10.30 बजे से बाल भवन के सभाकक्ष में क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में आयुष्मान कार्ड तैयार करने की एक कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी। जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारी शामिल होंगे। 

 इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड तैयार करने के संबंध में जन जागरूकता के लिये विशेष प्रचार अभियान भी चलाया जायेगा। 

 आयुष्मान कार्ड के लिये व्यक्ति को कार्ड बनाने हेतु समग्र आईडी, आधारकार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। परिवार के प्रत्येक सदस्य के कार्ड पृथक-पृथक बनेंगे। आधार कार्ड के साथ-साथ ड्रायविंग लायसेंस, जन्म प्रमाण-पत्र अथवा कोई भी शासकीय परिचय पत्र जिसमें फोटो लगा हो लेकर हितग्राही आ सकते हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भागवत कथा : सनातन धर्म का संरक्षण और उसकी रक्षा करना हर हिंदू का परम धर्म है

  ग्वालियर।बहोड़ापुर स्थित 24 बीघा गालव नगर में आयोजित संगीतमय भागवत कथा में पहले  दिन सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पं.घनश्याम शास्त्री जी महाराज ...