एमपीसीसीआई ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं आयुक्त नगर निगम ग्वालियर को लिखा पत्र
ग्वालियर । ग्वालियर में पर्यटन विकास हेतु रोप-वे का निर्माण किए जाने के संबंध में एमपीसीसीआई द्बारा केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री-श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री-श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री-श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद-श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं आयुक्त नगर निगम ग्वालियर को पत्र प्रेषित किया गया है।
एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया गया है कि ऐतिहासिक शहर ग्वालियर में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। हमारे शहर ग्वालियर में कई ऐतिहासिक धरोहरें हैं जो कि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इसी में प्रमुख स्थान ग्वालियर के ऐतिहासिक किले का है।
एममपीसीसीआई ने पत्र में उल्लेख किया है कि शहरवासी ही नहीं अपितु देश-विदेश से आने वाले पर्यटक हमारे ऐतिहासिक किले को देखने के लिए आते हैं, किंतु किले पर पहुंचने का मार्ग दुर्गम एवं शहर के हृदय स्थल से दूर होने के चलते पर्यटकों को काफी परेशानी होती है। इस परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए ही विगत कई वर्षों से किले पर आवागमन हेतु रोप-वे की परियोजना प्रस्तावित है, किंतु वह अब तक मूर्त रूप नहीं ले पाई है।
एमपीसीसीआई ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि ग्वालियर किले पर आसानी से पहुंचने एवं पर्यटन विकास को बढावा देने हेतु उचित स्थान का चयन कर, रोप-वे परियोजना को शीघ्रातिशीघ्र मूर्त रूप दिया जाए ताकि किले पर देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। यह परियोजना हमारे शहर के पर्यटन विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें