कुल पेज दृश्य

विद्युत बिलों को माफ करने का ऐतिहासिक कार्य किया है प्रदेश सरकार ने – भारत सिंह

ग्वालियर के 61 हजार विद्युत उपभोक्ताओं के 165 करोड रुपए के बिजली बिल राहत योजना 2022 के तहत माफ 

ग्वालियर / मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 का शुभारंभ हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 88 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 6414 करोड़ 32 लाख रूपए की राहत राज्य सरकार की ओर से दी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले के स्लीमनाबाद में आयोजित समारोह से संबोधित भी किया। ग्वालियर जिले का जिला स्तरीय आयोजन नगर निगम के बाल भवन में आयोजित हुआ। 

प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्वालियर महानगर के 61 हजार उपभोक्ताओं के 165 करोड़ रूपए का बिजली बिल माफ किया गया है। मंत्री श्री कुशवाह ने बिजली उपभोक्ताओं को बिजली माफी के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। 

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने इस मौके पर कहा है कि कोरोना काल में जब लोग संकट की घड़ी में थे और रोजी-रोटी के लिये परेशान थे, तब प्रदेश सरकार ने उनकी चिंता की और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया एवं अधिभार की राशि मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना के तहत माफ की है। इससे प्रदेश के 88 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुँचेगा। 

मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों की समस्याओं को समझा और उनके कोरोना काल में भी बिजली बिलों को स्थगित करने का निर्णय लिया था। बाद में योजना के माध्यम से बिल माफी का भी कार्य किया है। 

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब एवं सर्वहारा वर्ग की तकलीफ को समझते हुए बिजली बिलों को माफ करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है वह सराहनीय है। इससे विद्युत के ऐसे उपभोक्ता जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें सीधा लाभ मिलेगा। ग्वालियर जिले में 61 हजार उपभोक्ताओं के 165 करोड़ रूपए का बिल इस योजना के तहत माफ किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के 21 हजार उपभोक्ताओं के 36 करोड़ रूपए योजना के तहत माफ हुए हैं। 

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री मदन कुशवाह, पूर्व साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, पूर्व सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन, वरिष्ठ नेता श्री अशोक शर्मा, श्री अरुण तोमर, श्री किशन मुदगल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी, विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक शहरवृत्त श्री कटारे सहित अन्य अधिकारी एवं विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहे। 

प्रभारी मंत्री सिलावट ने बिजली उपभोक्ताओं को दी बधाई 

प्रदेश के जल संसाधन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 के तहत लाभान्वित हुए 61 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनों की परेशानी को समझा और कोरोना काल के विद्युत बिलों को माफ करने के लिये योजना बनाकर प्रदेश भर में 88 लाख विद्युत उपभोक्ताओं के 6414 करोड़ 32 लाख रूपए की राशि को माफ करने का ऐतिहासिक काम किया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बाल विवाह रोकने के लिये उड़नदस्ते गठित

देवउठनी एकादशी को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जारी किया आदेश बाल विवाह कराने वालों को दो वर्ष के कारावास व एक लाख रूपए के दण्ड क...