मच्छर जनित बीमारी मलेरिया नियंत्रण की दिशा में जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

ग्वालियर / ग्वालियर जिले में मच्छर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया-डेंगू के नियंत्रण की दिशा में जिला स्वास्थ्य समिति ग्वालियर व एम्बेड परियोजना के तहत किये जा रहे सुनियोजित प्रयासों के चलते आज 16 अप्रैल को सिटी सेंटर स्थित क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया |

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य 25 अप्रैल से मनाये जाने वाले विश्व मलेरिया सप्ताह के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की कार्ययोजना बनाना तथा वर्षात के पहले मच्छरों व इनसे होने वाली बीमारियों के नियंत्रण की रणनीति तैयार करना था ताकि वर्षात के दिनों में बढ़ती मच्छरों की पैदाइश व मलेरिया – डेंगू की बढती संभावनाओं को रोका जा सके |

कार्यशाला में जिले के सभी ब्लाक से आये खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनीष शर्मा ने निर्देशित किया कि इस वर्ष जिले में मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने हेतु सभी अधिकारी व कर्मचारी जिले व ब्लाक स्तर पर अन्य विभागों जैसे शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग, नगर पालिका – नगर निगम के साथ सामंजस्य बनाकर अभी से सुनियोजित कार्यवाही लगातार जारी रखें  ताकि आने वाले बरसात के मौसम में स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके |

जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा सभी ब्लाक व शहरी क्षेत्र में विश्व मलेरिया सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की कार्ययोजना तैयार करवाई गयी और 25 अप्रैल से क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए गए |

कार्यशाला में दिल्ली से पधारे फेमिली हेल्थ इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर सोम शर्मा द्वारा राज्य व राष्ट्रीय स्तर मलेरिया के मामलों में आयी कमी को बताते हुए मैदानी कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा गया तथा भारत सरकार का लक्ष्य 2027 तक मलेरिया को जड़ से समाप्त करने को पाने हेतु मिलकर सघन प्रयास किये जाने हेतु सभी से अपील की |

आई पी निवारिया (मीडिया प्रभारी स्वास्थ्य विभाग) ने बताया की 18 अप्रैल से जिले के सभी ब्लाक में लगाए जाने वाले शिविर में भी मलेरिया डेंगू से बचाव / जाँच / उपचार व रोकथाम संबंधी जानकारी देने हेतु विशेष व्यवस्था हैं जिसमे लोगों को प्रदर्शनी आदि लगाकर विभिन्न माध्यमों से लोगों को जानकारी दे कर जागरूक किया जावेगा |

कार्यशाला के दौरान एम्बेड टीम व सहायक जिला मलेरिया अधिकारी पान सिंह सहित जिले के सभी ब्लाक मेडिकल ऑफिसर, मलेरिया निरीक्षक, तकनीकी सुपरवाईजर, व शहरी क्षेत्र के LDCMIS सहित 50 लोगों ने भाग लिया व अपने अपने क्षेत्र की कार्य योजना तैयार कर क्षेत्र में मलेरिया नियंत्रण की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया | 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

' मोशन ' और ' इमोशन ' के बीच चुनाव

   मेरी कोशिश है कि राजनीति पर ज्यादा न लिखा जाये,लेकिन मेरी कोशिश को राजनीति ही हर बार नाकाम कर देती है। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र...