डॉ. अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति की बैठक आयोजित



ग्वालियर l आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत  डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति इंडियन कॉफी हाउस हाट बाजार बेलाताल के पास ग्वालियर में सभी सामाजिक संगठनों कर्मचारी अधिकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई बैठक में त्य किया गया भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती 14 अप्रैल 2022 को ग्वालियर में धूमधाम से मनाने के लिए इस दिन को ऐतिहासिक बनाया जाए इस पर सभी सामाजिक संगठनों अधिकारी कर्मचारी संगठनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए सभी इस बात पर सहमत हुए कि डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति बहुत अच्छा प्रयास कर रही है वह हम सभी संगठन इस प्रयास से सहमत हैं इस बार डॉक्टर अंबेडकर पार्क फूलबाग में कोई भी टेंट स्टॉल आदि नहीं लगाई जाए पार्क से लगे हुए रोड पार्क के मेन गेट के सामने वाले रोड पर स्टॉल और टेंट लगाए जाएं उसमें सभी सामाजिक संगठन अपने अपने बैनर लगाएं तथा ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों से चल समारोह निकलेगा निकलेंगे उसकी समारोह समन्वय समिति स्वागत करेगी बंदन करेगी अभिनंदन करेगी डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति ने इस संबंध में आयुक्त ग्वालियर संभग ग्वालियर कलेक्टर जिला ग्वालियर नगर निगम ग्वालियर आयुक्त को ज्ञापन दिया जा चुके हैं ज्ञापन में सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की गई है ग्वालियर में जितने भी डॉक्टर अंबेडकर पार्क हैं उनकी पुताई लाइट की पूरी व्यवस्था 14 अप्रैल से पूर्व कर ली जाए आठ बिंदु प्रति ज्ञान दिया गया है जिस पर शासन ने कर्यवाही करना शुरू कर दी है

    बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ प्रवीण गौतम अजाक विकास संघ के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर जवर सिंह अग्र दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष डीके गांधी अजाक विकास संघ के कार्यवाहक संभागीय अध्यक्ष शांति प्रकाश राजोरिया कार्यवाहक जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जाटव अजाक्स के जिला अध्यक्ष मुकेश मोरया डॉक्टर भारत वारसी अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के जिलाध्यक्ष होतम मौर्य सहित आर एस तरेटिया सर्व धर्म मानव सेवा समिति के मान सिंह चौकोटिया इंजीनिय के बी दोहरे जयंतीलाल जाटव दुर्ग सिंह मौर्य विनोद कदम आदि ने बैठक में  जयंती को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए समारोह समन्वय समिति की प्रशंसा की डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति के डॉक्टर जवर सिंह अग्र समारोह समन्वय समिति के संबंध में विस्तार से कार्यक्रम और आयोजन के संबंध में अवगत कराया डॉक्टर भारत वारसी ने  एक और  बैठक करने का सुझाव दिया जिसे समारोह समन्वय समिति के सभी सदस्यों ने और उपस्थित प्रतिनिधियों ने मान्य किया बैठक की कारवाही का संचालन समिति के एन डी मोर्य ने किया बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक संगठनों और अधिकारी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों का समिति के राजेंद्र पक्षवार ने आभार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार, 2, 60000 बरामद    टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा संपती संबंधी अपराधों ...