आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने सरकार कटिबद्ध है – मंत्री कुशवाह

हस्तिनापुर स्वास्थ्य मेले में 511 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण 



ग्वालियर / प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि प्रदेश सरकार की स्पष्ट मंशा है कि आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हों। इसके लिये स्वास्थ्य की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन भी पूरी शिद्दत के साथ किया जा रहा है। मंत्री श्री कुशवाह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। 

हस्तिनापुर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 500 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड, हैल्थ आईडी के साथ-साथ दंत रोग के मरीजों का भी परीक्षण और उपचार किया गया। मंत्री श्री कुशवाह ने कहा है कि हस्तिनापुर के लिये एक एम्बूलेंस की स्वीकृति की गई है जो शीघ्र ही प्राप्त होगी। एम्बूलेंस के प्राप्त होने से हस्तिनापुर क्षेत्र के मरीजों को जिला स्तर के अस्पतालों तक पहुँचाने में सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर की नई बिल्डिंग का निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ होगी। 

स्वास्थ्य मेले में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने स्वास्थ्य योजनाओं के लिये लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा मेले में आए हितग्राहियों से स्वास्थ्य योजनाओं के संबंध में जानकारी भी ली। स्वास्थ्य मेले में कुल 511 मरीजों को लाभ प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य आईडी 83 नागरिकों को प्रदान की गई। इसके साथ ही 31 लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। 

स्वास्थ्य मेले में एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले, श्री एच बी शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा सहित जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इंदिरा जयंती समारोह 19 नवंबर को

  ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा राष्ट्रीय स्तर के नेता 19 नवंबर  को   फूलबाग़ स्थित मानस भवन परिसर में सम्...