हरसी हाई लेवल नहरों से मुरार क्षेत्र के शेष गाँवों को भी जोड़ें - भारत सिंह कुशवाह

राज्य मंत्री  कुशवाह ने बैठक लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश



ग्वालियर / हरसी हाई लेवल नहरों के कमांड क्षेत्र में मुरार ग्रामीण के शेष गाँवों को शामिल कर नई कार्ययोजना तैयार करें। साथ ही इस कार्ययोजना को जल्द से जल्द मूर्त रूप दें, जिससे शेष किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके। इस आशय के निर्देश उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदाघाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने हरसी हाई लेवल नहरों से संबंधित जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा नई कार्ययोजना के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

शुक्रवार को उन्होंने ग्वालियर स्थित स्थानीय निवास पर हरसी हाई लेवल कैनाल के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री आशुतोष भगत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर मुरार ग्रामीण क्षेत्र के शेष गाँवों को हरसी हाई लेवल नहरों से जोड़ने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि इस काम को पूरी गंभीरता से लें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कोचिंग क्लासेस की निगरानी करेगी तीसरी आंख

 लगाए जाएंगे सीसीटीवी केमरे   कैमरों का एक्सेज संबंधित पुलिस थानों को उपलब्ध कराया जायेगा कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दलों का किया गठन ग्वालियर...