खुशियों की दास्तां : ढाई लाख में खरीदा प्लॉट आज एंटी माफिया अभियान से मिला वापिस प्लॉट की कीमत आज डेढ करोड रुपए

ग्वालियर / अपने बच्चों के लिए अपना खुद का मकान बनाने का सपना देखते हुए जमा पूंजी एकत्र कर कई वर्षों पूर्व ढाई लाख रुपए में एक प्लॉट खरीदा लेकिन भू माफिया ज्ञनसिंह यादव ने ठगी करते हुए वह प्लॉट किसी और को बेच दिया, जब यह जानकारी मुझे मिली तो मेरे तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई कि अब जिंदगी में कभी भी अपना मकान नहीं बना पाउंगा, लेकिन प्रदेश की श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के एंटी माफिया अभियान से मुझे नई जिंदगी मिली है और आज जिला प्रशासन ने मुझे मेरा प्लॉट वापिस दिलवाया तथा मेरे नाम से रजिस्ट्री कराई, उस प्लॉट की कीमत आज लगभग डेढ करोड रुपए है। प्रदेश सरकार के एंटी माफिया अभियान से मेरे जीवन में खुशिया ही खुशियां आ गई हैं। आंखों से झलकते आंसुओं के साथ श्री सतेन्द्र सिंह राजपूत एवं उनकी पत्नी ने अपनी यह खुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

           ग्वालियर निवासी श्री सतेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि 2010 में उन्होंने भू माफिया ज्ञनसिंह यादव से ढाई लाख रुपए में एक प्लॉट खरीदा था, सोचा था अपना स्वयं का घर होगा और मेरे बच्चों के सिर पर अपनी छत होगी। लेकिन मेरी यह खुशियां उस दिन काफूर हो गई जब पता चला कि भू माफिया ज्ञनसिंह यादव ने वह प्लॉट किसी और को बेच दिया जब उसके पास कई दिनों तक चक्कर लगाए तो उसने दूसरा प्लॉट दे दिया, जिस पर मैने कुछ निर्माण कर लिया, लेकिन फिर कुछ दिन बाद भू माफिया ज्ञानसिंह यादव ने अपने माफिया साथियों के साथ मेरे प्लॉट पर बुल्डोजर चलवा दिया और फिर से मुझसे प्लॉट छीन लिया अब मैं लगातार भटकता रहा लेकिन प्रदेश सरकार के एंटी माफिया अभियान ने आज हमें नई जिंदगी दी और हमें हमारा प्लॉट वापिस दिलवाया। आज हमारे उस प्लॉट की कीमत लगभग डेढ करोड रुपए है जो कि हमारी पूरी जिंदगी बदलने के लिए काफी है। श्री सतेन्द्र सिंह राजपूत एवं उनकी पत्नी ने अपनी यह खुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

मधु सोलापुरकर

सहायक संचालक ग्वालियर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इंदिरा जयंती समारोह 19 नवंबर को

  ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा राष्ट्रीय स्तर के नेता 19 नवंबर  को   फूलबाग़ स्थित मानस भवन परिसर में सम्...