राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
ग्वालियर / ग्वालियर शहर से जुड़े नए वार्डों (ग्रामीण) में मूलभूत सुविधायें हर समय सुचारू रहें। ग्रीष्म ऋतु के दौरान खासतौर पर पेयजल की किल्लत ग्रामीण वार्डों की किसी भी बस्ती में न रहे। इसके लिये नगर निगम का अमला सचेत रहकर काम करे। इस आशय के निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने बैठक लेकर नगर निगम के अधिकारियों को दिए। शनिवार को यहाँ व्हीआईपी सर्किट हाउस में आयोजित हुई बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल सहित नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने जोर देकर कहा कि ग्वालियर शहर के ग्रामीण वार्डों में पानी, बिजली और सड़क से संबंधित समस्याओं का निराकरण अभियान बतौर करें। इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। श्री कुशवाह ने खुरैरी तालाब, गिरवाई, अजयपुर व बेहटा में जल्द से जल्द पार्कों का काम शुरू करने के निर्देश भी बैठक में दिए।
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने बैठक में सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह द्वारा बताई गईं सभी समस्याओं को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत निराकृत करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें