अग्नि दुर्घटना में प्रभावित हर किसान को सरकार की ओर से सहायता मुहैया कराई जायेगी – केन्द्रीय मंत्री तोमर

 ग्वालियर / केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भितरवार क्षेत्र के भदेश्वर एवं दौलतपुर ग्राम में हुई अग्नि दुर्घटना से प्रभावित किसानों से उनके गाँव में पहुँचकर मुलाकात की। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया है कि अग्नि दुर्घटना से प्रभावित सभी किसानों को शासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। उनके साथ क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, पूर्व विधायक करैरा श्री रणवीर रावत सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने दोनों गाँवों में किसानों से अग्नि दुर्घटना के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि हर संकट की घड़ी में किसानों के साथ केन्द्र और राज्य सरकार है। किसानों का जो भी नुकसान हुआ है, उसकी शासन की ओर से भरपाई की जायेगी। 

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितरवार ने बताया कि गत दिवस भितरवार क्षेत्र के भदेश्वर एवं दौलतपुर में अग्नि दुर्घटना से लगभग 260 हैक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। इस दुर्घटना में 130 किसानों को क्षति पहुँची है। अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलने पर गत दिवस कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भी किसानों के मध्य पहुँचकर चर्चा की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जल संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक

  माइक्रोवाटर शेड की टीम ने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीण अंचल में निकाली गई जन जागरूकता रैली टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। शुक्...