आखरी चंद्रग्रहण 08 नवम्बर को जो भारत की भूमि पर दिखाई देगा
ग्रहण की घटनाओं के अपने अलग ही फल है। खगोल ओर ज्योतिष ज्ञानी व आमजन में भी इनको लेकर अनेक मान्यताये है।
16 मई को 2022 का पहला चंद्रग्रहण वैशाख शुक्ल पूर्णिमा बृश्चिक राशि व विशाखा नक्षत्र में भूमण्डल पर भारतीय समय अनुसार प्रातः 07:58 बजे ग्रहण का स्पर्श 08:59 से 10:24 बजे तक खग्रास रूप में भारत को छोड़ कर विदेशों में देखा जा सकेगा। इसका मोक्ष 11:35 बजे होगा। कुल ग्रहण काल 03 घण्टे 27 मिनिट का होगा।
इसे इटली, बेल्जियम,यू के, फ्रांस,क्यूबा,दक्षिण अफ्रीका, निगेरिया,चिली,सयुक्तराज्य अमेरिका,ब्रांजील, मेक्सिको, अर्जेंटीना,पुर्तगाल,जरमनी, नार्वे,सोमनिया आदि अनेक देशों ने भारत को छोड़कर देखा जा सकेगा। भारत मे ग्रहण के समय दिन रहेगा इसलिए यह भारत मे दृश्य नही होगा। इस ग्रहण हेतु वेध,सूतक,स्नान, दान ,पुण्यकार्य, यम,नियम,जप अनुष्ठान भी मान्य नहीं। अगला व 2022 का आखरी खग्रास चंद्रग्रहण 08 नवम्बर 2022 कार्तिक पूर्णिमा मेष राशि भरणी नक्षत्र में होगा जो भारत मे दिखाई देगा।
ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ग्वालियर मो.9425187186
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें