कुल पेज दृश्य

नारायण विहार कॉलोनी में पट्टे की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया

नोटरीकर्ता के विरूद्ध एफआईआर 

 ग्वालियर में एंटी माफिया अभियान के तहत बुधवार को नारायण बिहार कॉलोनी में लोहपीटा परिवारों को दिए गए पट्टे की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इसके साथ ही शासकीय भूमि को नोटरी के माध्यम से बेचने की कार्रवाई करने वाले नोटरीकर्ता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। प्रशासन द्वारा नोटरीकर्ता एस एस तोमर के खिलाफ बार एसोसिएशन लिखा गया है। 

 कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार राजस्व अधिकारी ने पुलिस एवं नगर निगम के अमले के साथ गोला का मंदिर स्थित नारायण बिहार कॉलोनी में लोहपीटा परिवारों को दिए गए 28 पट्टों की भूमि पर अतिक्रमण को सख्ती से हटाया। कार्रवाई के दौरान दो बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। 

 कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोहपीटा परिवारों को नगर निगम के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की कार्रवाई करने के साथ ही लोहपीटा परिवार की महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जोड़कर उनके द्वारा बनाई जाने वाली कढ़ाई, हसिया आदि की मशीनें भी उपलब्ध कराने को कहा है। स्व-सहायता के माध्यम से इन परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने का भी प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। 

बेलदार का पुरा में अवैध कॉलोनी पर चला निगम का बुलडोजर

जिला प्रशासन एवं नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में विकसित की जा रहीं अवैध कॉलोनियों पर निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही संबंधित कॉलोनाइजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है। कॉलोनाइजरों द्वारा बिना टीएनसीपी एवं नगर निगम की अनुमति के बिना कॉलोनियों में विकास कार्य किए जाकर नई कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिन पर कार्रवाई करते हुए निगम अमले ने कॉलोनी में किए जा रहे विकास कार्यों को हटवाया तथा पक्के निर्माण को तोड़ा गया। इसके साथ ही कॉलोनी में बने मकानों को लेकर 80 हजार का जुर्माना लगाया गया।

       भवन निरीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी श्री यशवंत मैकले ने जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशन में नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर की अवैध कॉलोनियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समाधिया कॉलोनी बेलदार का पुरा क्षेत्र में कार्रवाई कर कॉलोनी की सड़क, विद्युत पोल, सीवर चौंबर, बाउंड्री वॉल ,भूखंडों की नींव हटाने की कार्रवाई की गई।

         कार्रवाई के तहत क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 के अंतर्गत वार्ड 49 स्थित समाधिया कॉलोनी बेलदार का पुरा, ग्राम कोटा लश्कर क्षेत्र के सर्वे क्रमांक 1919, 1924, 1925, 1926,1927,1944,1947 / मिन-1, 1947 मिन 2 का भाग रकवा 0.455 हैक्टेयर भूमि पर श्री मानसिंह पुत्र श्री गौतम कुशवाह, श्रीमती रम्मो, हीरोबाई, भाग्गो बाई पुत्री श्री धन सिंह, नंद किशोर, लाालसिंह पुत्र बालकिशन, नवीनजीत पुत्र मानसिंह, सीमा, बेबा, मानसिंह, सुनीता पुत्री मानसंिह कुशवाह आदि के द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिसे जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में तोडा गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम श्री अनिल बनवारिया, तहसीलदार श्रीमती शारदा पाठक, सहायक सिटी प्लानर श्री सुरेश अहिरवार, भवन अधिकारी श्री पवन शर्मा, मदाखलत अधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया, निगम पटवारी श्री सतेन्द्र श्रीवास्तव एवं मदाखलत गैंग तथा संबंधित थाना प्रभारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतियों के लिए असुरक्षित होता कनाडा

भारत में चुनावी राजनीति में लोग एक -दूसरे के छक्के छुड़ाने में लगे हैं उधर सात समंदर  पार कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा पाकिस्तान बनता नजर आ रह...