ग्वालियर l ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शनिवार को अपनी परंपरागत शैली का फिर उदाहरण दिया। तड़के 4:30 बजे भोपाल से ग्वालियर ट्रेन से आए और सीधे वार्ड 1 के रामा जी के पुरा की पहाड़ियों पर जा पहुंचे। वहां बस्ती में रह रहे लोगों के दरवाजे खटखटाये, पूछा कि उनके यहां बिजली, पानी की समस्या तो नहीं है, सीवर की क्या स्थिति है, राशन मिल रहा है या नहीं।
ज्यादातर लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में कोई बड़ी समस्या नहीं है। कहीं-कहीं सीवर की समस्या तो कहीं पानी की समस्या थी। मंत्री श्री तोमर ने अधिकारियों के निर्देश दिए की समस्या जल्द समाधान कर दिया जाए। आज सुबह भोपाल से ग्वालियर पहुंचकर मंत्री श्री तोमर ने बहोड़ापुर क्षेत्र के रामा जी का पुरा, टिल्लू बाबा की पहाड़ी, माता बाली खो, कड़े बाबा, गिर्राज मंदिर, काली माता का मंदिर, रामा जी की पुलिया में पैदल जाकर पेयजल व्यवस्था, सीवर व्यवस्था, को लेकर निरिक्षण किया और मोनके पर अधिकारियो को निर्देश दिए। घर घर जाकर डोर बेल और दरवाजा खटकाकर मंत्री जी ने पूंछा आपको कोई परेशानी हैं तो मुझे बताओ और पानी आता हैं और जल्द ही व्यबस्था को सुदरण कर दिया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर , पीएचई के श्री डी के गुप्ता, श्री विष्णु पाल, क्षेत्राधिकारी श्री राजीव सोनी, श्री राकेश कुशवाह, क्षेत्रीय पूर्व पार्षद श्री जगत सिंह श्री सोनू राजपूत , पीआरओ श्री मधु सोलापुरकर भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें