कोयंबटूर से कश्मीर तक 5000 किलोमीटर का भ्रमण कर मिट्टी बचाओ का संदेश दे रहे सुरेंद्र

अजय अहिरवार  AD News 24

चंदेरा -वर्तमान में मिट्टी अपने पोषक तत्व खोती जा रही है ऐसे में ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिट्टी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है ऐसे ही प्रेरणा लेकर जनपद पंचायत पलेरा के वीरपुरा गांव के रहने वाले सुरेंद्र यादव मिट्टी बचाओ का संदेश लेकर 5000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं वह गत दिवस ग्राम पंचायत चंदेरा से निकलते समय नजदीकी ग्राम पंचायत वीरपुरा समाज सेवियों के बीच पहुंचे जहां पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। वही मिट्टी बचाने का संकल्प दिलाया गया। अभियान की जानकारी देते हुए सुरेंद्र ने बताया कि आज मिट्टी बचाने की बहुत जरूरत है जग्गी वासुदेव से प्रेरणा लेकर वह 5000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं सुरेंद्र ने बताया कि वह देश के ख्याति प्राप्त संत वासुदेव जग्गी के सेव स्वाइल यानी मिट्टी बचाओ अभियान से प्रभावित होकर कोयंबटूर से कश्मीर तक साइकिल से भ्रमण कर लोगों को मिट्टी बचाने का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मिट्टी बचाओ अभियान सद्गुरु द्वारा शुरू किया गया जो एक वैश्विक अभियान है जो मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए जगत भर के लोगों को एक साथ लाकर मिट्टी के संकट को दूर करने के लिए है और सभी देशों के नेताओं को खेती योग्य मिट्टी में जैविक सामग्री को बढ़ाने की दिशा में राष्ट्रीय नीतियों और कार्यों को स्थापित करने के लिए समर्थन करता है। सुरेंद्र यादव ने बताया कि हमारे भोजन में जरूरी तत्वों की कमी है क्योंकि हमारी मिट्टी खुद मर रही है उसमें जैविक तत्वों की पर्याप्त मात्रा नहीं है अगर हम अपनी मिट्टी को स्वास्थ्य नहीं रखते तो हमारी और आने वाली पीढ़ी के स्वस्थ के लिए और कोई तरीका नहीं है। उन्होंने बताया कि मिट्टी को बचाने का यही समय सही समझा और देश के लोगों को संकल्प दिलाने साइकिल से निकले हैं उन्होंने कहा कि इस अभियान को कई बड़ी हस्तियों का समर्थन मिल रहा है इनमें गायक खिलाड़ी बॉलीवुड के कई लोग शामिल हैं सुरेंद्र ने बताया कि खेतों में आग लगाने पेड़ कटाई आदि से मिट्टी में जैविक तत्वों का नाश हो रहा है जिसे बचाना जरूरी है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीपत यादव ने लोगों को मिट्टी बचाने के प्रति जागरूक करने की बात कही। वहीं भगवान सिंह यादव, नारायण सिंह सोलंकी, अजय नायक, विक्की बुंदेला, हरेंद्र भास्कर सहित अनेक लोगों ने संकल्प लेते हुए आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर पर मिट्टी बचाने के लिए कार्य करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

3 नवंबर 2024, रविवार का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 06:36 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:32 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षि...