जिला पंचायत सीईओ ने बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिले के चारों विकासखण्डों में भारत सरकार की योजना के तहत किसानों के लिये एफपीओ (कृषि उत्पादक संगठन) गठित किए जायेंगे। इसकी तैयारियां जारी हैं। इस सिलसिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कृषि अधोसंरचना फंड योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तिवारी ने भरोसा दिलाया कि कृषि उत्पादक संगठन गठित करने में जिला पंचायत व जिला प्रशासन से हर संभव मदद दी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की प्रगति में कृषि उत्पादक संगठनों की अहम भूमिका होगी। इसलिये इस काम को जल्द से जल्द मूर्तरूप देने में विभागीय अधिकारी मदद करें। उन्होंने एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत हो रहे कार्यों को गति देने और अब तक हुए कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में उप संचालक कृषि श्री एम के शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र समन्वयक, उप संचालक पशु चिकित्सा, उप आयुक्त सहकारिता, परियोजना निदेशक आत्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी, जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जिला प्रबंधक नाबार्ड सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें