अजय अहिरवार AD News 24
पलेरा-गत दिवस जन अभियान परिषद द्वारा विकास खंड पलेरा में सभागार कक्ष में आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें पलेरा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि श्री सुनील खटीक जी, जिला सामाजिक कार्यकर्ता श्री किशोर कुमार भट्ट, जनपद पंचायत सीईओ एम आर मीणा प्रमुख रूप से मौजूद रहे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा आदिशंकराचार्य के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि सुनील खटीक ने बताया कि आदिशंकराचार्य अद्वैत वेदान्त के प्रणेता, संस्कृत के विद्वान, उपनिषद व्याख्याता और धर्म प्रचारक थे। उन्होंने लगभग पूरे भारत की यात्रा की। मुख्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी पलेरा ने बताया कि आदिशंकराचार्य शंकर भगवान के अवतार थे। उन्होंने पूरे भारत को धार्मिक एकता के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने बताया की आदि गुरुशंकराचार्य का जन्म केरल के नंबूदिरि ब्राह्मण घर में हुआ। आदि गुरु शंकराचार्य एक महान विचारक एवं प्रवर्तक रहे हैं। परिषद के ब्लॉक समन्वयक राजकुमार जैन ने बताया कि आचार्य शंकर ने मप्र से ही अद्वैत सिद्धांत का प्रतिपादन किया। उनके प्रयासों से ही वेदों और उपनिषदों की वाणी पूरे भारत में पुनः गूंजी। समाज में नए जीवन का संचार हुआ तथा मध्यप्रदेश में एक अभिनव युग का सूत्रपात हुआ। इस मौके पर हर सेवक राजपूत जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ सुनील कटियार,नवल किशोर सक्सेना लाखन सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश राजपूत तथा विकास प्रस्फुटन समिति एवं अटल भूजल योजना के जल मित्रों सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें