ग्वालियर l कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिला संयोजक दीपक पमनानी को हाल ही में भारती जनता पार्टी ग्वालियर व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाये जाने पर होटल सेन्ट्रल पार्क में कैट द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने कहा कि व्यापारियों को हरसंभव सहयोग करेंगे एवं बाजार स्तर से लेकर जिला स्तर की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर, प्रदेश स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का कार्य व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक पमनानी करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके जिला संयोजक बनने से कैट को और ताकत मिलेगी एवं व्यापारियों को लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी ने कहा कि किसी भी शहर की रौनक उस शहर के व्यापारियों से होती है। व्यापारी हमारे लिए सदैव आदरणीय हैं और उनका नेतृत्व दीपक पमनानी संगठन में बेहतर तरीके से कर सकते हैं। इस अवसर पर कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने दीपक पमनानी का अभिनंदन करते हुए कहा कि नीति और नीयत में कहीं भी परेशानी होगी तो दीपक जी हमारे सहयोगी और मददगार होंगे। कई बार शासन की नीति को गलत नीयत वाली व्यवस्था की कमी से परेशानी पैदा होती है, इसमें दीपक जी सदैव उसे दूर करने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में दीपक पमनानी ने विश्वास जताया कि हम भाजपा की नीतियों के प्रति अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए व्यापारिक हितों के लिए कार्य करने एवं वरिष्ठ नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। स्वागत भाषण कैट जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने दिया। संचालन महामंत्री मुकेश जैन द्वारा एवं आभार सी.ए. मयूर गर्ग ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर कैट के कोषाध्यक्ष जे.सी. गोयल, कविता जैन, सी.ए. निधि अग्रवाल, राघवेन्द्र सिंघल, मनोज अग्रवाल, सी.ए. दीपक वाजपेयी, साधना शांडिल्य, उदित चतुर्वेदी, विकास हरलालका, जय संचेती, धनवंत अग्रवाल, अजय चौपड़ा, मनोज चौरसिया, विवेक जैन, रानी बंसल, रीना गांधी, प्रिया दास, ललित नागपाल, मुकेश अग्रवाल (मुरार), कन्हैया लाल अग्रवाल, अमित अरोरा, राजेश बनवारी, मनोज अग्रवाल, संजय नीखरा, गिरिश शर्मा, निरुपमा मालपानी, अरुण गुप्ता, राजेन्द्र मल्होत्रा, राजेश ऐरन, रजत अनेजा, सुनील जैन लोहिया, विवेक सेठी सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें