20 मई 2022 का राशिफल

 पं. रविकांत दुबे

मेष राशि

आज किसी नए व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है | नौकरी करने वालों की आज ऑनलाइन मीटिंग हो सकती है | इनकम बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके आपको मिल सकते हैं | जीवन संबंधित हो रही तकलीफों को आसानी से आज आप दूर कर पाएंगे। 

 वृष राशि

आज आप अपनी पसंद या मनमर्जी के कामों के लिए उत्सुक होंगे‌ | नई नौकरी से आपको बहुत सफलता मिलेगी। लोगों की मदद से आपकी इनकम बढ़ सकती है। यह समय तनावमुक्त होकर काम करने का है। जीवन साथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 मिथुन राशि

आज किस्मत से आपके साथ कुछ अच्‍छा हो सकता है | अपने काम के प्रति जिम्मेदार रहेंगे। कारोबारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। प्रॉप्रर्टी के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप अपने भाई के किसी काम में उनकी मदद करेंगे । संतान के दायित्व की पूर्ति होगी।

 कर्क राशि

आज सामने आने वाले अवसरों पर निगाह रखें | आपको कुछ आश्चर्यजनक सूचना मिल सकती है | व्यापार को बढ़ाने के प्रयास करते रहना चाहिए | नौकरी में तरक्की के के आसार हैं | किसी भी कार्य में पिता या संबंधित अधिकारी का सहयोग मिलेगा। विपरीत लिंगी व्यक्तियों से मेल मिलाप करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें। 

 सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। कुछ लोग आपसे ज्यादा ही अपेक्षाएं रख सकते हैं | कोई रुका हुआ प्रॉपर्टी संबंधी कार्य संपन्न होने की संभावना है। युवाओं को शोध और रचनात्मक कामों से संबंधित गतिविधियों में उपलब्धि मिल सकती है। घर के कार्यों को आज अधिक प्राथमिकता देनी होगी | विवादास्पद मामले पक्ष में हल होंगे | 

 कन्या राशि

आज आपके मन में नए-नए विचार आऐंगे। आजीविका के साधनों में परिश्रम का पूरा परिणाम मिलेगा | प्रॉप्रर्टी डीलर्स के लिए दिन लाभ दिलाने वाला साबित होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी दूसरी जगह से ऑफर आ सकता है। किसी काम को लेकर आपकी उलझनें कम हो सकती हैं। 

 तुला राशि

आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम की योजना बना सकते है। यदि आज आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आप परिवार की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में प्रयास करेंगे। 

वृश्चिक राशि

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है । उचित गुणवत्ता के आधार पर आपको नए अनुबंध प्राप्त होंगे। आर्थिक मामलों को लेकर परिवार के किसी सदस्य से सलाह मशविरा करेंगे। नौकरी पेशा लोग फाइनेंस से जुड़े कार्यों को बहुत सावधानी पूर्वक करें। परिवार के किसी बुज़ुर्ग की बात माननी पड़ सकती है। 

 धनु राशि

आज कोई शुभ समाचार मिलने से मन को सुकून मिलेगा। नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा | व्यवसायिक कार्यों में अभी ज्यादा निवेश करना उचित नहीं है। सोने-चांदी के कारोबारियों के लिए दिन कमजोर रहेगा | आपमें भावनाओं का आवेग ज्यादा रह सकता है। बाहरी गतिविधियों में ज्यादा समय व्यतीत ना करें। 

 मकर राशि

आज भाग्य आपको कुछ अच्छे मौके देगा। कारोबारियों को अब ऑनलाइन व्यापार पर अधिक फोकस करने की जरूरत है |  सरकारी नौकरी में हैं तो नियम और कानूनों का पूरी तरह पालन करें | घर परिवार में सबको साथ लेकर चलने में ही भलाई हैं | बातचीत से उलझे मामले सुलझा लेंगे | खानपान पर नियंत्रण रखना सेहत के लिए अच्छा रहेगा।

 कुंभ राशि

आज किसी कार्य में आपकी तेज बुद्धि आपके काम आएगी। यह समय अपनी तथा दूसरों की भी सुरक्षा रखने का है। आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। किसी प्रॉप्रर्टी की बुकिंग करा सकते हैं। बच्चों के मामले में आप श्रेष्ठ अभिभावक साबित होंगे। आप दान पुण्य के कार्यों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। 

 मीन राशि

आज हर कदम सोंच-समझकर रखने की आवश्यकता है। व्यापारिक मामलों में स्थितियां लगभग सामान्य दिख रही है | खानदानी प्रॉप्रर्टी या पैसा मिलने के योग बन रहे हैं। अतिरिक्त कमाई के लिए शुरु किया गया कोई काम फायदेमंद रहेगा। युवा वर्ग योग्यता निखारने का प्रयास करें | परिवार में सभी का सम्मान करें 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...