अजय अहिरवार AD News 24
भाजपा ने चुनाव की तैयारियां पंचायत नगरीय चुनाव आरक्षण के साथ होंगे *प्रदीप लारिया* टीकमगढ़ भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष एवं नरयावली विधानसभा से विधायक श्री प्रदीप लारिया उपस्थित रहे सर्वप्रथम भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमित नुना ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप लारिया एवं प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव श्रीमती अनीता नायक, केके भट्ट ,राजेंद्र तिवारी राजेंद्र सिंह बुंदेला, राहुल तिवारी प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आशुतोष भट्ट जी ने किया
*प्रदीप लारिया* जी ने कहा चुनाव का बिगुल बज चुका है हमारे कार्यकर्ता हमेशा चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहते हैं हमने ग्राम केंद्र नगर केंद्र बूथ लेवल से लेकर त्रिदेव तक काम किया है बूथ पर पन्ना प्रमुख टोली बनाई है बैठक चुनाव के प्रबंध प्रबंधन की दृष्टि से है हमने विकास की नई इबादत लिखी है चुनाव की परिस्थितियां हमारे लिए अनुकूल हैं राज्य एवं केंद्र में हमारी सरकार है हमने लोगों के बीच में जाकर कार्य किया है हमें 2003 से पहले का समय याद है जब कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी ना सड़क में थी ना पानी था ना बिजली थी अब हम पानी सड़क एवं बिजली में हम आत्मनिर्भर बने हैं हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्ग पर अंत्योदय का सपना लेकर आगे बढ़ने वाले कार्यकर्ता हैं हमने निचले स्तर के समाज के लोगों को ऊपर लाने के लिए प्रयास किया है चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो आयुष्मान भारत हो खाद्य योजना हो हम गरीबों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहते हैं हमें हितग्राही सम्मेलनों के माध्यम से महिला मोर्चा के माध्यम से विकास की योजनाओं के माध्यम से लोगों के बीच में जाना है आज ऐसा कोई परिवार नहीं है जिसने योजना का कोई ना कोई लाभ ना लिया हो हमें उन्हें अपने साथ लेना है एवं आगामी चुनाव को चुनाव में उनकी सहभागिता प्रदर्शित करना है वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अमितनुना ने कहा कि हम प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने आरक्षण के मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट में जाकर हमें आरक्षण का लाभ दिलाया है अब आरक्षण के साथ ही चुनाव होना है हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तथा नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे वही प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे वह जिला पंचायत का चुनाव चाहे जनपद का हो चाहे नगरी निकाय चुनाव कार्यकर्ताओं के दम पर ही हम चुनाव जीते हैं और जीते रहेंगे आज केंद्र और राज्य हमारी सरकार हैं जिसका हमें फायदा है हम अपने जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों तक जाएंगे और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे इस अवसर पर आशुतोष भट्ट पूरन सिंह लोधी अश्विनी चढ़ार रितेश भदौरा अभिषेक खरे रानू मनोज देवरिया बलवीर जोशी रोहित खटीक अंकित सिंह तोमर प्रफुल्ल दुबेदी मुन्ना साहू भूषण वर्मा अरविंद श्रीवास्तव शिवचरण मालिया सरोज राजपूत सुशीला राजपूत शशी प्रभा होंडा विभा विवाह श्रीवास्तव पुष्पा यादव जिनेंद्र घुवारा प्रत्येन्द्र सिंघई बृजकिशोर तिवारी अनुराग वर्मा मंगल सिंह यादव अनीश खान मुकेश अहिरवार किशन पटेरिया विजय पटेरिया महेश गौतम महेश पटेरिया सुनील खटीक राम गोपाल चौरसिया विकास यादव दामोदर अहिरवार जन्मेजय तिवारी सोवरन कुशवाहा अभय यादव मुकेश अहिरवार रोहित बैसाखीया पंकज प्रजापति गणेश आदिवासी प्रमोद खरेल निर्मल नीरज शर्मा मुन्नी लाल यादव राजेश नायक कक्कू आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें