आम आदमी की तरह एक दुकान पर पहुँचकर चाय का भी लिया आनंद
दुकानदारों से की अपील अपनी दुकान पर दो डस्टबिन अवश्य रखें
ग्वालियर / जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट मंगलवार को प्रात:काल रेलमार्ग से ग्वालियर पहुँचे। श्री सिलावट ट्रेन से उतरने के बाद पैदल-पैदल स्टेशन बजरिया पहुँचे और विभिन्न दुकानों के आस-पास स्वच्छता का जायजा लिया। उन्होंने सभी दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकान पर कम से कम दो डस्टबिन आवश्यक रूप से रखें। सभी की दुकानें और आसपास का क्षेत्र इतना साफ-सुथरा रहे, जिससे आगुंतकों को महसूस हो कि हम एक समृद्ध ऐतिहासिक नगरी में पहुँच गए हैं।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि रेलवे के क्षेत्र में स्थित दुकानों के आस-पास साफ-सफाई रखने में रेलवे का सहयोग करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना भी वसूला जाए।
स्टेशन बजरिया क्षेत्र में साफ-सफाई का जायजा लेने के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जनप्रतिनिधियों के साथ आम आदमी की तरह चाय का भी आनंद लिया।
इस अवसर पर श्री हरीश मेवाफरोश व श्री आशीष प्रताप सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम श्री अशोक चौहान एवं प्रोटोकॉल अधिकारी श्री सी बी प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें