संकल्पों को पूरा करने से ही सफलता मिलती हैः केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री  तोमर ग्वालियर में चेंबर ऑफ कॉमर्स के 117 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

 तोमर ने चेंबर के पूर्व अध्यक्षों का भी किया सम्मान



ग्वालियर।  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि लोकतंत्र में संस्था का अपना महत्व होता है। संस्था के रूप में जब हम सामूहिक संकल्प लेकर आगे बढ़ते हैं तो निश्चित ही सफलता मिलती है।

 केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपनी 116 बरस की सफल यात्रा मैं कई आयाम स्थापित किए हैं। यह इसलिए संभव हो सका कि जिन लोगों ने इसकी शुरुआत की उनका संकल्प मजबूत था और उनकी भावना पवित्र थी। केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के उन सदस्यों को भी याद किया जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने दीप प्रज्वलित कर किया।

 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समय देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वी वर्षगांठ के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह समय अधूरे संकल्पों को पूरा करने का है। उन्होंने कहा कि जब हम इन संकल्पों को पूरा करने के लिए जुटेंगे तभी हम आजादी के सौवें बरस में आत्मनिर्भर और न्यू इंडिया बनेगा तथा दुनिया में भारत एक श्रेष्ठ भारत के रूप में स्थापित होगा।

इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय गोयल ने केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर का स्वागत किया साथ ही चेंबर के कोषाध्यक्ष श्री बसंत अग्रवाल ने चेंबर के इतिहास के बारे में बताया ही चेम्बर द्वारा किए गए विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी भी दी इस अवसर पर चेंबर के उपाध्यक्ष श्री पारस जैन मौजूद रहे कार्यक्रम का विस्तृत संचालन मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण आम व्यापारी सहित आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के 117 वें स्थापना दिवस पर आज रात देश के प्रख्यात गायक अल्ताफ रजा नाइट का भी आयोजन किया गया है।

यह पूर्व अध्यक्ष जिनको सम्मानित किया गया

1906-1910 श्री लाला भिखारी दास जी वैश्य इनका सम्मान इनकी पुत्री गरिमा वैश्य और अनामिका अग्रवाल 

ने लिया

1915-1916 सेठ फूलचंद जी राजा जी वाले उनका सम्मान इनके परिजन श्री अनूप सोगानी जी ने लिया

1943-1945 लालाराम जी दास जी वैश्य इनका सम्मान इनके परिजन श्रीमती सुजाता वैश्य जी ने लिया

1945-1991 बाबू दुर्गा प्रसाद जी मंडेलिया इनका सम्मान इनके ट्रस्ट के श्री गोविंद जी देवड़ा ने लिया

1991-1996 श्री श्री कृष्ण दास जी गर्ग काका इनका सम्मान इनके सुपुत्र श्री राजकुमार जी गर्ग

श्री विजय जी गर्ग ने प्राप्त किया

1996-2000 डॉ वीरेंद्र गंगवाल जी स्वयं उपस्थित हुए और उनको सम्मानित किया गया

2000-2003 श्री गोविंद दास जी अग्रवाल इनका सम्मान इनके सुपुत्र श्री दीपक अग्रवाल जी ने लिया

2003-2007 श्री सतीश जी अजमेरा इनका सम्मान इनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंदा अजमेरा जी ने प्राप्त किया

2007-2011श्री जीडी लड्ढा जी स्वयं उपस्थित हुए और उन्हें सम्मानित किया गया

2011-2015 श्री विष्णु प्रसाद जी गर्ग अस्वस्थ होने के कारण उपस्थित नहीं हुए इनका सम्मान उनके सुपुत्र श्री मयंक गर्ग जी ने प्राप्त किया

2015-2019 श्री अरविंद जी अग्रवाल विदेश यात्रा पर होने के कारण उपस्थित नहीं हुए इनका सम्मान उनके पुत्र श्री आदयंत अग्रवाल ने प्राप्त किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...