सड़क सुरक्षा के तहत चलाया कटेरा पुलिस ने दो दिवसीय अभियान

अजय अहिरवार  AD News 24



 

(     झांसी उ०प्र)-कटेरा- पुलिस कप्तान  के निर्देशन में चलाया गया दो दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान आज थाना कटेरा की पुलिस-प्रशासन द्वारा कटेरा तिराहे पर सड़क सुरक्षा को लेकर दो दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया। चालानी कार्यवाही के साथ लोगो को वाहन चलाते समय किन नियमो का पालन करना चाहिए इसके बारे मे जानकारी दी। लोगो को समझाईस दी की दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट जरूर लगाये बिना हेल्मेट के बाइक ना चलाये,बिना ड्राईवर लाईसेंस के वाहन बाजी ना करे। ट्राफीक नियमो का पालन करे। और चार पहिया वाहन वाले बिना सीट बेल्ट के गाड़ी ना चलाये। साथ मे ये भी निर्देश दिये की बिना नम्बर की गाड़ी लेकर ना घूमे गाड़ी पर नम्बर जरूर लिखवाए और फाल्तू के नाम गाड़ियो पर ना लिखवाये।  

थाना प्रभारी श्री सत्य प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की दो दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है जिसमे लोगो समझाया जा रहा है की वाहन वाजी ट्राफीक नियमो के हिसाब से ही करे सावधानी से वाहन चलाये और दुर्घटना से बचे। इस मौके पर कटेरा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश शर्मा,एस आई श्री घनश्याम सिंह,आरक्षक रणजीत सिंह, त्रिवेश कुमार, रामबाबू, महिला आरक्षक कीर्ति उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...