पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 मतदान एवं मतगणना की व्यवस्थाएं बरसात को दृष्टिगत रखते हुए की जाएं

कलेक्टर सिंह ने की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा 



ग्वालियर / त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 की तैयारियाँ बरसात की संभावना को देखते हुए की जाएं। मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल के साथ-साथ मतदान केन्द्रों पर भी बरसात से बचाव के सभी प्रबंधन अवश्य किए जाएं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शनिवार को निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए हैं। 

कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई और अधिकारियों को सभी तैयारियाँ तेज गति से करने के निर्देश दिए। निर्वाचन कार्य को गंभीरता के साथ करने की हिदायत भी दी गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले, एडीएम श्री एच बी शर्मा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित निर्वाचन के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सर्वप्रथम पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन के लिये सभी मतदान दलों का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही मतदान केन्द्रों को तैयार करने की कार्रवाई यथाशीघ्र पूर्ण की जाए। बरसात की संभावना को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर भी बरसात से बचाव के सभी प्रबंधन किए जाएं। मतदान दलों को मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या न हो, ऐसे प्रबंधन किए जाएं। मतदान दल के सभी सदस्यों को शुद्ध पेयजल के साथ-साथ भोजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। 

कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पंचायत निर्वाचन के लिये संयुक्त रूप से मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें और संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय पर सख्ती से रोक लगाई जाए। आबकारी, विभाग पुलिस विभाग के साथ मिलकर सघन जाँच का अभियान चलाए। अवैध शराब का परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हो। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह भी निर्देशित किया है कि अन्य जिलों एवं राज्य से आने वाले वाहनों की चैकिंग के लिये नाकों की स्थापना भी शीघ्र की जाए। पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को पंचायत एवं नगरीय निकाय में बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही भी तेजी से करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में यह भी कहा कि पंचायत चुनाव के पश्चात मतगणना का कार्य भी मतदान केन्द्रों पर ही किया जाना है। मतगणना के दौरान कोई अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिये समय रहते सभी प्रबंध कर लिए जाएं। संपत्ति विरूपण की कार्यवाही ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में अभियान के रूप में की जाए। 

नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में चर्चा करते हुए मतदान केन्द्रों का सत्यापन शीघ्र करने के साथ ही मतदान केन्द्रों की सम्पूर्ण व्यवस्थायें निर्धारित समय-सीमा में करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बरसात के मौसम को देखते हुए मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर बरसात से बचाव के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्र में आदर्श मतदान केन्द्र तैयार करने को कहा गया। 

पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिये मतदाता जागरूकता अभियान शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में चलाने के निर्देश दिए गए। 

नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल ने नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान दलों के सत्यापन के साथ-साथ मतदान केन्द्रों को मतदान के लिए तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है। सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल पर भी सभी व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण की जायेंगीं। 

बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने अपने – अपने क्षेत्र में निर्वाचन के लिये की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें