कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पीड़िता सहित कांग्रेसी पहुंचे कोतवाली

   प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24



टीकमगढ़ । नगरीय निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के दौरान टीकमगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 में कांग्रेस और भाजपा इन दो पक्षों में विवाद हो गया था जहां कांग्रेस पक्ष की पीड़िता की रिपोर्ट थाना कोतवाली में नहीं ली गई थी घटना दिनांक को जब पीड़िता कोतवाली पहुंची तो उस दिन उसकी रिपोर्ट नहीं ली गई ऐसा पीड़िता श्रीमती सीता कुशवाहा कांग्रेस की वार्ड नंबर एक ही उम्मीदवार का पुलिस पर आरोप है। इसी मामले को लेकर आज 19 जुलाई 2022 को पीड़िता कांग्रेस की वार्ड नंबर 1 की उम्मीदवार सीता कुशवाहा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू और महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी पूनम जायसवाल के साथ कोतवाली पहुंची और अपना लिखित रूप से एक आवेदन नगर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पवार को दिया है और कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है इस मौके पर कांग्रेसी भी मौजूद थे जिनमें ध्रुव यादव राजेश साहू रामकुमार यादव पप्पू मलिक लक्ष्मणगढ़ रैकवार इसराइल खान हबीब राइन एवं अन्य कांग्रेसी भी शामिल थे पीड़ित वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती सीता कुशवाहा ने नगर निरीक्षक को दिए गए आवेदन में कहा है कि मतदान के दौरान वार्ड नंबर एक पर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष की ओर से बूथ कैपचरिंग की गई थी और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी जिसकी मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष के नेतृत्व में वार्ड नंबर 1 कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती सीता कुशवाहा के आवेदन को नगर निरीक्षक को सौंपा गया है और मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवीन साहू का यह भी कहना था कि अगर कार्यवाही नहीं होती है तो कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...