हर घर तिरंगा अभियान में घर-घर लहराएगा तिरंगा: कलेक्टर द्विवेदी

अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में मीडिया कार्यशाला आयोजित

अजय कुमार अहिरवार AD News 24



टीकमगढ़ / कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की गई।  

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कार्यशाला में बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता लाकर देशभक्ति की भावना जागृत करना और अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को स्वयं क्रय कर फहराने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि भारतीय ध्वज संहिता का पालन करते हुए सभी को अपने घर, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों आदि पर स्वेच्छा से तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर झंडा संहिता का पालन करते हुये सम्मान के साथ झंडा फहराया जायेगा।

श्री द्विवेदी ने बताया कि हर घर झण्डा अभियान अंतर्गत झण्डा फहराए जाने के संबंध में भारतीय झण्डा संहिता के पालन संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार राष्ट्रीय ध्वज खादी, कॉटन, रेशम, पोलिएस्टर से निर्मित हो। राष्ट्रीय ध्वज इस तरह फहराया जाना चाहिए कि भगवा रंग सबसे ऊपर हो। राष्ट्रीय ध्वज को half mast  (आधे डण्डे) पर नहीं फहराया जाना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर पेन, पेंसिल, स्केच पेन आदि से कुछ भी लिखा नहीं होना चाहिए। फटा हुआ अथवा क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय ध्वज को नहीं फहराया जाना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज को इस तरह नहीं फहराया जाये, जिससे ध्वज जमीन अथवा बहते पानी को छू रहा हो। राष्ट्रीय ध्वज को single mast   पर फहराया जाना चाहिए तथा उस  mast   पर अन्य कोई झण्डे को साथ में नहीं फहराया जाना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि झण्डा फहराने से कोई व्यावसायिक लाभ अर्जित करने की स्थितियां निर्मित नहीं हो रही हो। राष्ट्रीय ध्वज को क्षतिग्रस्त होने, गंदा होने अथवा अभियान समाप्ति उपरान्त सार्वजनिक स्थल पर या ऐसे स्थान पर नहीं फेंका जाये, जिससे ध्वज के सम्मान को ठेस लगे। राष्ट्रीय ध्वज को हर घर झण्डा अभियान’ की समाप्ति पर निजी तौर पर धोकर तथा तत्पश्चात सहेजकर घर में ही सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए।

जागरूकता के साथ जन-भागीदारी

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि जिला और ग्राम स्तर तक अभियान के प्रति नागरिकों में जागरूकता और जन-भागीदारी बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिले में स्व-सहायता समूह, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग, दर्जियों और गैर सरकारी संगठन का सहयोग लिया जायेगा। जन अभियान परिषद और स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से राष्ट्रीय ध्वज के गौरव और उसे फहराने की गरिमा के भाव को जन-जन तक पहुँचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी मीडिया प्रतिनिधि राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय ध्वज क्रय करने के लिए सभी नागरिकों को प्रेरित करें। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अपने विचार व्यक्त किये, जिस पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को अमल करने के निर्देश दिये।

कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय ने बताया कि यह अभियान सभी देशवासी को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के प्रति प्रतिबद्धता और जज्बे को दिखाने का मौका देगा। अपने घर में तिरंगा फहराने से राष्ट्र के प्रति निजी जुड़ाव उत्पन्न होगा। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय ध्वज क्रय करने के लिए सभी नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय, मीडिया प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...