जतारा महाविद्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण

  प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24


टीकमगढ़/ जतारा ।  श्री हितेंद्र सिंह सिसोदिया प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय जतारा में पंच जन अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । जिसमें श्री एमडी रजक, प्रथम अपर सत्र श्री अर्पित जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट जतारा द्वारा शासकीय महाविद्यालय के परिसर में नीम, बेल, इमली, कटहल अन्य आदि का वृक्ष रोपण किया। इसी क्रम में  एम.डी रजक, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा बताया कि पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण के कारण आज अधिक वृक्षों की आवश्यकता है, इसके साथ ही वर्तमान समय में उचित मानव स्वास्थ, मरुस्थल के विस्तार को रोकने हेतु वृक्ष रोपण करना अति आवश्यक है। इसलिए हमें अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखना है तो प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे लगाने की समझाइश दी। उक्त वृक्ष रोपण में शासकीय महाविद्यालय जतारा के प्राचार्य एसडी कुम्हार, टीचर डॉ रमेश अहिरवार, फूलचंद अहिरवार के साथ साथ न्यायालय कर्मचारी गोविंद सेन, देवराज रजक, जितेंद्र बरार और आरक्षक के पी प्रजापति उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...