ग्वालियर / लायंस क्लब ग्वालियर मैत्री द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम 30 जुलाई होटल मोजैक गोविंदपुरी में मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती खुशबू गुप्ता एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में लॉयन डॉक्टर वीरा लोहिया जी उपस्थित थी , क्लब की महिलाओं के लिए डांस प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, हाउजी, हरियाली क्वीन की प्रतियोगिता आयोजित की गई मेहंदी विजेता प्रथम उषा गुप्ता,सेकंड ज्योति सिंगल,तीज क्वीन नीतू राजपूत डांस विनर प्रथम पुर्णिमा अग्रवाल सेकंड हेमलता पाठक,थर्ड ललिता बंसल गेम्स में सखियां ग्रप विजेता रही l सभी महिलाओं ने इस अवसर पर खूब मनोरंजन किया
इस उत्सव पर प्रतियोगिता की प्रतिभागी बहनो को मुख्य अतिथि श्रीमती खुशबू गुप्ता एवं डॉ वीरा लोहिया द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इस कार्यक्रम की कार्यक्रम संयोजक लाइन रश्मि गोयल लॉयन शिप्रा गोयल थी l
इस अवसर पर डॉ वीरां लोहिया जी, लायँस क्लब, मैत्री की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंघल जी, श्रीमती रीना गांधी जी, श्रीमती मोनिका गुप्ता जी, श्रीमती कल्पना अग्रवाल जी, श्रीमती मीरा अग्रवाल जी, श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल जी, श्रीमती पूर्णिमा अग्रवाल जी, श्रीमती रश्मि गोयल जी, श्रीमती शिप्रा गोयल जी, श्रीमती वर्षा दानी जी सहित बड़ी संख्या में क्लब की महिला सदस्य बहनें उपस्तिथ रहीं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें